0 असत्य पर सत्य के विजय का पर्व विन्ध्यक्षेत्र मे धूमधाम से मना
मिर्जापुर।
श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट के तत्वाधान में पूर्वांचल के प्रसिद्ध विजयादशमी मेला का शानदार समापन हुआ। श्री पंचमुखी महादेव जी महाराज के अदभुत श्रृंगार के साथ श्री राम दरबार, श्री केदारनाथ एवं नवदुर्गा के झाँकी के साथ दर्जनों आकर्षक झाँकी बनायी गयी। मेला के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कविनेट मंत्री आशीष पटेल जी का पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, भा०ज०पा० के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के स्वागत, अभिनन्दन के साथ सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगम वस्त्र प्रदान किया गया। सभी के सहयोग के लिए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गौरव ऊमर एवं महामंत्री अक्षयवर नाथ केशरवानी ने आभार व्यक्त किया जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका परिषद, बिजली विभाग एवं पत्रकार बन्धुओं का विशेष सहयोग मिला।
इस दौरान कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष शत्रुधन केशरी, सन्तोष ऊमर (पत्रकार), सतीश चन्द्र सर्राफ, शशांक शेखर चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार गुप्ता, कौशल श्रीवास्तव, विमलेश अग्रहरी, विपिन कुमार, दीपा ऊमर, उमा बरनवाल, संजय यादव, रामकुमार विश्वकर्मा, सभासद राधेश्याम गुप्ता, नितिन गुप्ता, अंकित धवन, हिमांशु सेठ, आकाश सिंह, प्रवीण दूबे, सनत केशरी, सुमित जायसवाल आदि रहे।
नटवा तिराहे पर स्थापित होगी वैश्य भामाशाह की प्रतिमा
मुख्य अतिथि आशीष पटेल ने कहाकि जिले के विकास के लिए हम और संसद जी लगातार प्रयासरत है। शीघ्र ही मिर्जापुर को विश्वविद्यालय की सौगात मिलने वाली है। जमीन चिन्हित हो गया है अगले कुछ महिने मे शिलान्यास भी हो जाएगा। उन्होने अध्यक्ष गौरव ऊमर की मांग पर महाराणा प्रताप के लिए समर्पित भामाशाह की प्रतिमा नटवा तिराहे पर लगवाने की घोषणा की।
बताया कि बाल्यकाल से ही बामाशाह मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के मित्र, सहयोगी और विश्वासपात्र सलाहकार थे। अपरिग्रह को जीवन का मूलमन्त्र मानकर संग्रहण की प्रवृत्ति से दूर रहने की चेतना जगाने में वे सदैव अग्रणी रहे।
उन्होंने कहाकि बरियाघाट की ऐतिहासिक विजयादशमी मेला पूर्वांचल ही नही, बल्कि प्रदेश का अद्वितीय मेला है। सफलतम आयोजन के लिए कमेटी को धन्यवाद दिया और हमेशा सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
नयनाभिराम झाकिया देखने देर रात तक लाखो उमडे
केदार नाथ की विशाल झाँकी, नौ दुर्गा की झाँकी, रावण दरबार, अशोक वाटिका, सुग्रीव दरबार, जय गणेश देवा, खाटू श्याम, नागलोक, चाँद पर पहुँचा भारत, लोकसभा चुनाव: एनडीए बनाम इण्डिया, सत्यम् शिवम् सुन्दरम्, राधा-कृष्ण, शंकर पार्वती, माँ काली के कार्यक्रम की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।