0 31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिलास्तरीय आयोजन 27 अक्टूबर को
मिर्जापुर।
राष्ट्रीय विज्ञान एवम संचार परिषद भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी गतिवधि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के 31वी जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 27 अक्टूबर को सेंट मेरिज स्कूल पीली कोठी मिर्जापुर में 9 बजे से आयोजित किया गया है। इस आशय की सूचना देते हुए जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का कार्यक्रम कोई प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह सीखने एवम सिखाने की एक प्रक्रिया है। इस गतिविधि के माध्यम से बच्चे अपनी स्थानीय स्तर की समस्या को चिन्हित कर किसी मार्गदर्शक शिक्षक के मार्गदर्शन में विज्ञान विधि से समस्या का समाधान कर लघु शोध पत्र प्रस्तुत करते है। इस कार्यक्रम से बच्चे वैज्ञानिक विधि का प्रयोग कर अपनी तार्किक शक्ति का विकास करते है। इस कार्यक्रम में 10 वर्ष से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे प्रतिभागिता करते है। इस वर्ष का मुख्य विषय स्वास्थ्य एवम कल्याण के लिए परितंत्र को समझना निर्धारित किया गया है। इस वर्ष जनपद स्तर पर बेसिक एवम माध्यमिक 60 विद्यालयों के 134 लघु शोध प्रस्तुत किए जायेगे, जिसमे 78 लघु शोध पत्र जूनियर वर्ग के एवम 560 सीनियर वर्ग के प्रतिभागी बच्चे अपने लघु शोधपत्र प्रस्तुत करेगे।लघु शोध पत्र का मूल्यांकन विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी छात्रों को जिला बाल विज्ञानी सम्मान से नवाजा जायेगे।