0 बैंक प्रबन्ध समिति की बैठक मे लिए गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
मिर्जापुर।
जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर के सभापति डा० जगदीश सिंह पटेल की अध्यक्षता में बैंक प्रबन्ध समिति की बैठक बुधवार, 25 अक्टूबर को बैंक मुख्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में माह सितम्बर 2023 तक के निक्षेप, ऋण वितरण, वसूली एवं व्यवसाय विविधीकरण योजनार्न्तगत वितरित ऋण एवं वसूली मद में बैंक द्वारा की गयी प्रगति की समीक्षा की गयी। बैंक द्वारा खरीफ अभियान के अन्तर्गत मु० 10080.51 लाख ऋण वितरण किया गया एवं दिनांक 30 सितंबर 2023 को बैंक का कुल निक्षेप 50626.58 लाख रहा। बैठक में बैंक का निक्षेप, विनियोजन, विविधीकरण योजनार्न्तगत ऋण वितरण कर व्यवसाय में वृद्धि करने हेतु शाखा प्रबन्धको को निर्देश निर्गत करने का निर्णय लिया गया। दिपावली के शुभ अवसर पर बैंक कर्मचारियों को वर्ष 2022-23 बोनस भुगतान करने का निर्णय लिया गया। भारतीय रिजर्व बैंक से मोबाइल बैंकिंग लाइसेन्स प्राप्त करने का भी निर्णय लिया गया।
बैंक प्रबन्ध समिति के उप सभापति विपुल सिंह, एवं सदस्य बृजभूषण सिंह, हरिशंकर सिंह, सुरेन्द्र कुमार सिंह, शिवमणि सिंह, अलोपी चन्द, अवधेश कुमार सिंह, दिनेश सिंह, बल्देव सिंह, सियाराम बिन्द, सन्तोष कुमार सिंह, श्रीमती प्रतिभा सिंह, एवं श्रीमती जया सिंह के साथ बैंक के सचिव/सीईओ एपी अग्रवाल भी उपस्थित रहे।