News

हलिया थाना क्षेत्र के खोदाईपुर गांव में पत्नी से कहासुनी के बाद नाराज पति ने फांसी लगा की आत्महत्या

हलिया (मिर्जापुर)।

हलिया थाना क्षेत्र के खोदाईपुर गांव में सोमवार की रात बीमा के रूपए को लेकर पत्नी से कहासुनी के बाद नाराज होकर अधेड़ पति ने कच्चे मकान के बंडेर में अपनी लुंगी के सहारे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया।

जानकारी के मुताबिक खोदाईपुर गांव निवासी शंभू दलित 60 ने एल आई सी  में अपना बीमा करवाया था। जिसकी किस्त जमा नही कर पाने के कारण समय से पहले अपना बीमा को तोड़ दिया। सोमवार की रात पत्नी त्रिजना देवी ने बीमा के रूपए कम मिलने की बात को लेकर पति से कहासुनी कर लिया जिससे नाराज होकर शंभू ने ईंट से अपना सिर कूच लिया और देर रात परिजनों के सो जाने पर घर के पीछे वाले हिस्से में बंडेर के सहारे लुंगी से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। मंगलवार सुबह मृतक के छोटे पुत्र विजय ने पुलिस को घटना की सूचना दी सुबह दस बजे मृतक के घर हलिया  पुलिस तथा सीओ लालगंज मंजरी राव घटना की जांच पड़ताल की। सीओ मंजरी राव ने मृतक की पत्नी व छोटे पुत्र से घटना के संबंध में पूछताछ की सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटना की जांच पड़ताल की। घटना की जांच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र हैं बड़ा पुत्र विजय शंकर मुम्बई में रहता है छोटा पुत्र विजय बाबू घर पर रहता है। मृतक खेती बाड़ी पशु पालन कर परिवार का भरण-पोषण करता था।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!