हलिया (मिर्जापुर)।
देवहट (ड्रमंडगंज) में मंगलवार को विजयादशमी के दिन देर शाम भगवान राम के बाण से दस सिर वाले रावण का सिर कटते ही दशहरा मेला का मैदान जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। सिर काटने से पहले दस सिर वाले रावण के पुतले को ड्रमंडगंज बाजार में घुमाया गया। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। दशहरा मैदान में रामलीला कमेटी द्वारा भगवान राम की भव्य आरती उतारी गई। इसके बाद वानरी सेना और राक्षसी सेना में घनघोर युद्ध हुआ। तत्पश्चात रामलीला के कलाकारों द्वारा भगवाराम और रावण बीच हुए युद्ध संवाद का मंचन किया गया। इसके बाद भगवान राम ने अपने अमोघ बाण से सिर काटकर रावण का वध कर दिया। इस दौरान दशहरा का मेला देखने के लिए रामलीला मैदान दर्शनों से खचा-खच भरा रहा। ड्रमंडगंज का दशहरा मेला देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों के अलावा मध्यप्रदेश व प्रयागराज जिले से भी लोग आए थे। राम लीला कमेटी द्वारा देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां निकाली गईं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सरोज पुलिस व पीएसी जवानों के साथ चक्रमण करते रहे। देर शामिल एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज व सीओ मंजरी राव ने भी ड्रमंडगंज बाजार पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।इस तरह से हलिया बाजार में रावण का पुतला दहन किया गया सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह चक्रमण करते रहे।
एडीएम व एम्बुलेंस प्रभारी ने ईएमटी पायलट को मिठाई खिला कर दशहरा की दी बधाई
हलिया (मिर्जापुर)।
नवरात्र की समाप्ति व दशहरे के पर्व पर जिला के अपर जिला अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला व एम्बुलेन्स सेवा के प्रभारी आकाश गौरव ने एंबुलेंस स्टाफ ईएमटी पायलट को मुंह मीठा कराते हुए सभी को बधाई दी एव नव रात्रि मेले मे लगी एंबलेस के उत्कृष्ट कार्य व कुशल एवुलेस प्रबंधन की तारीफ की
अपर जिला अधिकारी ने बताया कि आप लोग देवदूत का कार्य कर रहे है आप लोगो के वजह से लोगों के बीच ऐम्बुलेंस प्रति विश्वास बहुत मजबूत हुआ है। 108, 102 एंबुलेंस प्रभारी आकाश गौरव तिवारी ने कहा कि दशहरा पर्व बुराइयों पर अच्छाई एवम् अत्याचार पर सदाचार की जीत है इसलिए हमें अपने जीवन में कभी अनावश्यक कार्य नहीं करना चाहिए। और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र के आदर्श पर चलकर हम संकल्प लें कि समाज में अच्छाई एवं सदाचार का संदेश दें जिससे समाज को सही दिशा मिल सके । तिवारी ने कहा कि हमारे एंबुलेंस कर्मचारी जन जन तक एंबुलेंस सहायता प्रदान करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं । उन्होंने ऐबुलस से लगातार बेहतर कार्य करने की अपेक्षा की किया।
धूमधाम से हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
हलिया (मिर्जापुर)।
हलिया क्षेत्र में नवरात्र पर जगह-जगह स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमाओं का कुछ स्थानों पर मंगलवार को तो कुछ स्थानों की बुधवार को दुर्गा प्रतिमाओं का चिंहित स्थान पोखरा तालाब में विसर्जन किया गया । दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भक्तों ने डीजे बैंडबाजों के साथ विसर्जन यात्रा निकाली, जिसमें भक्त माता के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते चल रहे थे। स्थानीय कस्बे में ब्लाक रोड व भटवारी, मतवार, सिकटा आदि गांव के अलावा क्षेत्र के सभी जगहों में स्थापित दुर्गा प्रतिमा की श्रद्धालुओं का विसर्जन मंगलवार को किया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि अधिकांश दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को किया गया है कुछ स्थानों की प्रतिमा बुधवार को शांति पुर्ण ढंग से निर्धारित स्थलों पर विसर्जित किया गया है।
स्थानीय कस्बा में स्थापित दुर्गा पंडाल में रगा रंग देवी जागरण आयोजित किया। वही बरी स्थित माता मंदिर के सामने पावर हाउस के पास भटवारी में सोमवार को तो माता चौरा स्थित माता के मंदिर के सामने मंगलवार को बृहत भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दोपहर से देर रात हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया है इस कार्यक्रम में प्रमुख सहयोगी गण विरेंद्र सिंह, मनीष सिंह,शिव विश्वकर्मा आदि लोग रहे।
डीआइजी ने किया क्षेत्र का औचक भ्रमण
हलिया (मिर्जापुर)।
अपराधों में अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में पुलिस उप महानिरीक्षक डीआइजी मिर्जापुर परिक्षेत्र आरपी सिंह ने बुधवार को क्षेत्र का औचक भ्रमण किया ड्यूटी पर तैनात जवानों का निरीक्षण किया है।पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल मंडल
डीआईजी हलिया लालगंज मार्ग से पुलिस चौकी तिलांव,कोटाघाट,बरी होते हुए हलिया कस्बा पहुंचे उसके बाद हलिया ड्रमंडगंज मार्ग से गड़बड़ा धाम, रतेह चौराहा से ड्रमंडगंज कस्बे में पहुंचे। डीआईजी के औचक भ्रमण का उद्देश्य रहा कि क्षेत्र के पेट्रोल पंप, बैंक तथा चट्टी चौराहे व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात है कि नहीं । डीआईजी के औचक भ्रमण कार्यक्रम से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।