मिर्जापुर।
31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिकों के लघु शोध पत्रों के मूल्यांकन हेतु राज्य एकेडमिक समिति द्वारा एक ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन गुरुवार को किया गया, जिसमे राज्य एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉक्टर विजय कुमार, राज्य समन्वयक डॉक्टर एस के सिंह, जिला एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉक्टर जय पी राय ने निर्णायक मंडल के सदस्यों को मूल्यांकन के प्रत्येक 20 प्वाइंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें कवर पेज फार्मेट,प्रोजेक्ट शीर्षक स्थानीय समस्या को इंगित करे, समस्या का चुनाव क्यों किया गया, समस्या को हल करने का नया आइडिया, सारांश, समस्या को हल करने के लिए साइंटिफिक मैथड, आंकड़े का विश्लेषण, समाज पर प्रभाव, कार्यक्षेत्र का नजरी नक्शा जैसे प्वाइंट पर मूल्यांकन किए जायेगे।बच्चे अपने लघु शोध पत्र की फाइल एवम चार चार्ट पेपर की मदद से प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेगे। इस कार्यशाला में चंद्रमा प्रसाद ओझा, डॉक्टर एस के गोयल,डॉक्टर एस एन सिंह, डॉक्टर अमितोष कुमार,डॉक्टर आलोक कुमार सिंह, डॉक्टर अमित चौहान, डॉक्टर थुलसी रमन पी, डॉक्टर सरवन कुमार, डॉक्टर सूबेदार यादव, सत्य नारायण प्रसाद ने प्रतिभागिता की एवम महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडे ने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से मूल्यांकन करने में सरलता होगी एवम लघु शोध पत्रों के चयन में सुविधा होगी। कुल 20 निर्णायक मंडल के सदस्य 134 लघु शोध पत्रों का लिखित एवम मौखिक मूल्यांकन कर चार लघु शोधपत्र का चयन कर राज्य स्तर के बाल विज्ञान कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाएगा, जिसमे दो जूनियर एवम दो सीनियर के लघु शोध पत्र होगे।
इनसेट मे….
60 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों द्वारा 134 लघु शोध प्रस्तुत किए जाएंगे
राष्ट्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली राष्ट्रव्यापी गतिविधि 31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन 27 अक्टूबर 2023 को सेंट मेरिज स्कूल पीलीकोठी मिर्जापुर में 9 बजे से आयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम का उदघाटन 10 बजे प्रियंका निरंजन जिलाधिकारी मिर्जापुर करेगी। समापन सत्र की मुख्य अतिथि श्रीलक्ष्मी वी एस मुख्य विकास अधिकारी मिर्जापुर होगी। इस कार्यक्रम में 60 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों द्वारा 134 लघु शोध प्रस्तुत किए जायेगे। सभी बाल वैज्ञानिकों को आयोजन समिति के द्वारा जिला बाल वैज्ञानिक का सम्मान पत्र दिया जाएगा। इस आशय की सूचना जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडेय ने दी।