News

‘पड़े भूमि नहीं उठत उठाए, बरकर कृपा सिंधु उर लाए’

0 चौदह साल बाद, चारों भाइयों के मिलने से पूरा नगर हुआ भावविभोर

फोटोसहित (46)

अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा नगर चौक की रामलीला में बुधवार की रात भरत मिलाप लीला का मंचन किया गया। देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हनुमान जी द्वारा भ्राता भरत को प्रभु श्री राम के अयोध्या वापस लौटने की समाचार दिया जाता हैं। कुछ ही क्षण में प्रभु श्री राम अयोध्या पहुंच जाते हैं जहां भरत जी प्रभु के चरणों में समर्पित हो जाते हैं और तभी व्यास गद्दी से रामचरितमानस की चौपाई ‘पड़े भूमि नहीं उठत उठाए, बरकर कृपा सिंधु उर लाए’ गूंजने लगी और प्रभु राम और अनुज लखन ने भरत-शत्रुघ्न को हृदय से लगा लिया। घंटों से लीला के इस क्षण की प्रतीक्षा में खड़े श्रद्धालु चौदह साल बाद भाइयों के मिलन को देख रोमांचित हो उठे। भरत मिलाप का साक्षी बनने के लिए हर कोई वहा पर मौजूद था। चारों भाइयों के गले मिलते ही महिलाओ ने घरों की छतों से पुष्प वर्षा किया। इस दौरान मंगलगान गाया गया। नपा अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने चारों भाइयों तिलक लगाकर का आरती उतारा। रामलीला समिती के अध्यक्ष कुमार आनंद ने सभी का आभार जताया। इस दौरान नगर चौकी प्रभारी मनोज राय, जय किशन जयसवाल, आशीष अग्रहरी, बृजेश कुमार, कान्हा, विकास, सक्षम, सतीश, सोनू, अश्वनी, सहित अन्य रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!