धर्म संस्कृति

देवी जागरण मे बही भक्ति की रसधार, झूमते रहे श्रोता दर्शक; श्री रामलीला कमेटी की ओर से किया गया आयोजन

फोटोसहित
मिर्जापुर।
रामलीला कमेटी बरियाघाट के तत्वावधान मे दो दिवसीय आयोजन के क्रम मे बुधवार को विशाल देवी जागरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। अमित दूबे की जागरण टीम ने भक्तो को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर देवी जी के गीत पर लोग झूमते रहे। अध्यक्ष गौरव ऊमर ने सपत्नीक मा दुर्गा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न किये।
तदुपरांत सपत्नीक अध्यक्ष गौरव ऊमर, महामंत्री अक्षयवरनाथ केसरवानी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता, सभासद राधेश्याम गुप्ता, मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरि, प्रदीप गुप्ता, पुजारी विपिन कुमार ने मा दुर्गा की आरती उतारी। इसके बाद जागरण कलाकारो ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमे निमिया के डाली मईया, जय गणेश देवा, जय जय श्री गणेश,
बम बम बोल रहा है काशी पर लोग झूमते नजर आये।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गौरव ऊमर ने कहाकि पदाधिकारियो एवं सदस्यों के दम पर ही पूर्वांचल का प्रसिद्ध विजयादशमी मेला एवं विशाल देवी जागरण का सफल आयोजन हुआ, जो प्रदेश में ऐतिहासिक रहा और आकर्षण का केन्द्र बना। इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक गण जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन श्याम सुन्दर केशरी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम के साथ सम्मानित किया गया। तदुपरांत कमेटी द्वारा विजयादशमी मेले मे रोल अदा करने वाले पात्रो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
शत्रुधन केशरी, सतीश चन्द्र सर्राफ, उमा बरनवाल, रवीन्द्र कुमार गुप्ता, सॅत केशरी, विमलेश अग्रहरी, लवकुश ऊमर, सन्तोस पत्रकार, विपिन कुमार, दीपा ऊमर, हरिशंकर मोटवानी, सभासद राधेश्याम गुप्ता, उमा बरनवाल, भावना बरनवाल, प्रवीण सराफ आदि शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!