Uncategorized

ब्लाको के एकत्रित अमृत कलश को लखनऊ व दिल्ली ले जाने वाली कलश यात्रा को कैबिनेट मंत्री, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधिगण ने हरी झण्डी दिखाकर वाहन को किया रवाना

 

सिटी क्लब में मेरी माटी-मेरा देश अमृत कलश यात्रा का किया गया भव्य आयोजन

भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के वीर सपूतो, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों अथवा गुमनाम सेनानियों/बलिदानी एवं वीर वीरांगनाओं को सम्मान दिलाने के लिये मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा मेरी
माटी-मेरा देश अभियान की गयी शुरूआत -आशीष पटेल

क्रांतकारियों की वजह से ही भारत को मिली आजादी -रत्नाकर मिश्र

मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विश्व के कीर्तिमान पर अपने आप को स्थापित कर रहा है भारत -रमाशंकर पटेल

मीरजापुर 26 अक्टूबर 2023- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेरी माटी-मेरा देश के तहत जनपद के प्रत्येक विकासखण्डवार घर-घर से मिट्टी इकट्ठा कर आज सभी ब्लाको से मिट्टी का कलश लेकर सिटी क्लब में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के तहत इकट्ठा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश के मा0 मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उत्तर प्रदेश सरकार श्री अशीष पटेल, मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, मा0 विधायक मड़िहान रमाशंकर पटेल, मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा कार्यक्रम के पश्चात लखनऊ होते हुये दिल्ली को जाने वाली कलश यात्रा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में कलश यात्रा को पी0ए0सी0 के बैण्ड टीम के द्वारा मधुर देश भक्ति गीत के धुन के साथ मा0 अतिथिगणो का स्वागत किया गया तथा अमृत कलश यात्रा को रवाना किया गया। इसके पूर्व उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के मा0 मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उत्तर प्रदेश सरकार श्री अशीष पटेल ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के वीर सपूतो, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों अथवा गुमनाम सेनानियों/बलिदानी एवं वीर वीरांगनाओं को सम्मान दिलाने के लिये मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरूआत की गयी है। उन्होने कहा कि गांव के प्रत्येक सामान्य व्यक्ति को अपनी माटी के महत्व के बारे में जानकारी देते हुये गांव की माटी को इकट्ठा कर पूरे देश की माटी से जोड़ना भी प्रमुख उद्देश्य हैं। उन्होेने कहा कि शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक घर की एक मुट्टी माटी कलश में एकत्रित कर दिल्ली के लिये रवाना किया जा रहा हैं। मा0 मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक कार्यक्रम तक ही सीमित न रखा जाये बल्कि इसकी समाप्ति के बाद भी हम सभी लोग इससे जुड़े रहे तभी इसका संकल्प पूर्ण होगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी का हमेशा यह सोच व संकल्प रहा है कि देश व प्रदेश का विकास कैसे हो, अपने आस पास वालो में आपसी सौहार्द, सुख शान्ति के भाव किसी तरह से आये तथा देश को उत्तरोत्तर प्रगति लाते हुये विश्व पटल पर किस तरह से लाया जाय इस दिशा में कार्य किये जाने की आवश्यकता हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में आयोजित जी-20 सम्मेलन से यह दिखा दिया है कि जो देश अपने आप को विकसित व मजबूत राष्ट्र मानते है और कभी भारत को अपने साथ जोड़ने में असहज महसूस करते थे वही आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अपनी माटी की ताकत से भारत में सभी राष्ट्राध्यक्ष हमारे राष्ट्र के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिये लालायित हैं। जी-20 सम्मेलन में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी राष्ट्राध्यक्षो के सामने जो परिकल्पना रखी गयी थी सभी के द्वारा उसे सहर्ष स्वीकार करते हुये संकल्प पत्र भी जारी किया गया। प्रधानमंत्री जी ने मेक इन इंडिया लागू किया उसी की ताकत का यह नतीजा हैं। उन्होेने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी और मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व वाली यह सरकार समाज के हर वर्ग के लिये बिना किसी भेदभाव के जो कार्य रही है और विकास नई-नई परिभाषाये लिख रही है उसमें सभी लोगो का योगदान है। उन्होने कहा कि सरकार ने हम सबको सेवा करने का अवसर दिया है इस लिये हम सभी को मीरजापुर को ही नही बल्कि पूरे प्रदेश व देश में एक नयी इबादत लिखने का कार्य कर रहें। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मीरजापुर के द्वारा एक सबसे अच्छा कार्यक्रम आयोजित कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है जिसके लिये सभी बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र ने कहा कि स्वतंत्रत भारत के बाद शहीद वीरो को सम्मान देने का कार्य मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ही किया गया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा घर-घर शौचालय बनवाकर प्रत्येक शहर व गांव की मिट्टी को चन्दन बनाने का कार्य किया हैं। श्री मिश्र ने कहा कि देश की आजादी किसी राजनेता के द्वारा नही बल्कि क्रांतकारियों द्वारा दिलायी गयी है ऐसे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष क्रांतकारियों को सम्मान देने का कार्य मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत किया जा रहा हैं।
मा0 विधायक मड़िहान रमांशकर पटेल ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली सरकार ने विश्व में कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य किया है उन्होने कहा कि सरदार पटेल जी के सोच को प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यूमंत्री जी द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि सभी वर्गो के लिये अनेक योजनाओं को लागू करने के साथ किसानो के आमदनी को दुगना कर किसानो को मजबूत करने का भी कार्य केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किया गया हैं। इस अवसर पर मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल एवं अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी ने भी अपने सम्बोधन में देश के वीरो को नमन करते हुये मेरी माटी मेरा देश के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने सभी मा0 अतिथियो का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ से पधारी लोक गायिका संजू सिंह के द्वारा राष्ट्र से ओत प्रोत मेरी माटी मेरा देश पर आधारित देश भक्ति गीत सुनाया गया तत्पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय लोक गायिका उर्मिला श्रीवास्तव के द्वारा देश गीत सुनाकर वीर शहीदो को नमन किया गया तत्पश्चात लोक गायक शिवलाल गुप्ता ने भी देश गीत सुनाकर उपस्थित लोगो को देश भक्ति रंग में रंगने पर मजबूर किया गया। कार्यक्रम का संचालन लल्लू तिवारी ने किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा मा0 कैबिनेट मंत्री व मा0 विधायकगण को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस सहित सभी अधिकारी व जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!