एंबुलेंस 102/108 के ईएमटी व पायलट ने गाली गलौज करने वाले के विरुद्ध दिया तहरीर
हलिया (मिर्जापुर)।
एंबुलेंस सेवा वाहन 102,108 के ईएमटी व पायलट ने शुक्रवार को लालगंज कोतवाली में तहरीर देकर गाली गलौज करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई कि मांग किया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। तहरीर में ईएमटी संतोष भारतीय, रमाशंकर, मिथिलेश ने बताया कि शुक्रवार को ददरी बांध पर बस हादसे में घायल मरीजों को मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराकर वापस अपने लोकेशन हलिया आ रहा था कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लहंगपुर बाजार में एंबुलेंस वाहन खड़ा कर चाय पानी पी रहा था कि इसी बीच लहंगपुर के पांडेयपुर गांव निवासी एक युवक आया और मां बहन की गाली व जाति शुचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दिया हम लोग किसी प्रकार से जान बचाकर भागे भागते समय एंबुलेंस वाहन में पत्थर मार दिया, जिससे आगे का शीशा टूट गया है। लालगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।