News

आर्यन ने किया जिले का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन: शरद मेहरोत्रा

0 युवा खिलाड़ी का अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने किया अभिनंदन

फोटोसहित (19)

मिर्जा़पुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन मिर्जा़पुर की बैठक में नेपाल काठमांडू के आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दस किलोमीटर ट्रैक रनिंग में गोल्ड मेडल जीतकर रिकार्ड बनाने वाले जनपद के युवा खिलाड़ी आर्यन गुप्ता को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सूबे से एक मात्र खिलाड़ी आर्यन गुप्ता ने काठमांडू के रंगशिला स्टेडियम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के.बी.पी.जी. कालेज के वरिष्ठ प्रवक्ता शरद मेहरोत्रा ने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवारों में खेल को कैरियर के रूप में अपनाना और परिवार का उस विधा को समर्थन मिलना बेहद कठिन है, पर युवा आर्यन ने इस मिथ्या को तोड़कर परिवार, समाज और जिले का नाम रोशन किया है। क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी युवा कैरियर तलाशेंगे, तो ओलम्पिक जैसे विश्वव्यापी प्रतियोगिताओं में देश का परचम लहरायेगा। दुनिया के विकसित देश ऐसे तमाम खेलों में शामिल होते हैं हमें भी इस पर ध्यान देना होगा। भारत देश सम्भावनाओं और प्रतिभाओं का महासागर है। स्कूल शिक्षा में शामिल विद्यालय इस पर विशेष ध्यान देकर प्रतिभाओं को निखारने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं।

प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरि ने कहा कि वैश्य समाज को ऐसी प्रतिभा पर गर्व है। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन संगठन युवा आर्यन जैसे नवजवानों के लिए उनके भविष्य में आने वाली किसी भी कठिनाई को दूर करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा। हमें प्रतिभाओं को तराशने में मदद करनी चाहिए जिससे समाज में पिछडे़ छोटे जनपदों के खिलाडी़ दुनिया में देश व समाज का नाम रोशन कर सकें। कठिन परिस्थितियों का सामना कर अपने संघर्षों के बल पर आज जिले से अंतर्राष्ट्रीय पटल पर छा जाने वाले आर्यन गुप्ता ने यहां की प्रतिभाओं को नूतन प्रेरणा दी है।

इस अवसर पर आर्यन गुप्ता के परिवार सहित वरिष्ठ महिला नेत्री उमा बरनवाल, जिला महामंत्री निखिल गुप्ता, नयन जायसवाल, अतिन गुप्ता, आनंद अग्रवाल, मुकेश साहू, शैलेंद्र रस्तोगी, अनुज ऊमर, अभिषेक गुप्ता, गौरव केशरी, सुभ्रत अग्रहरि, निर्मला चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!