जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर 27 अक्टूबर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र योजनान्र्तगत प्राप्त प्रार्थना पत्रो को जिस भी विभाग के पास उद्योग विभाग के द्वारा प्रेषित किया जाय वह विभाग प्राथमिता के आधार पर निस्तारण कर आख्या ससमय उपायुक्त उद्योग कार्यालय में भेज दिया जाय ताकि उद्यमियो को अनायाश इधर उधर भटकना न पड़े। इसी प्रकार उद्योग विभाग द्वारा संचालित पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई0 तथा ओ0पी0डी0 कालीन/पीतल योजना की भी प्रगति की समीक्षा की गयी। जिसे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करते हुये उद्यमियो को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। ओ0डी0ओ0पी0 के अन्तर्गत मेसर्स के द्वारा सी0एफ0सी0 निर्माण ग्राम रामपुर वासितअली लालगंज मीरजापुर में कार्यदायी संस्था के द्वारा उ0प्र0 लघु उद्योग निगम लि0 के द्वारा कराया जाय है जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि धनराशि नही है प्राप्त होते ही निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। जिलधिकारी ने औद्योगिक आस्थान पथरहिया में नियमित साफ सफाई कराने का निर्देश नगर पालिका के अधिकारियों को दिया गया। औद्योगिक आस्थान रामनगर सिकरी समीक्षा में बताया गया कि विद्युत बिल का पुराना भुगतान अधूरा होने के कारण लेने में कठिनाई हो रही हैं। जिस पर जिलाधकारी ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता को विद्युत कनेक्शन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मसर्स शिवाला इण्डस्ट्री के समीक्षा में बताया गया कि पास में ही लगे ट्रांसफार्मर से धान की गाड़ियों को आने जाने में खतरा बना रहता है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश किया कि समस्या का समाधान करा दिया जाय। निवेश मित्र की समीक्षा में बताया गया कि अप्रैल 2023 से 25 अक्टूबर 2023 तक कुल 1899 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 1679 को स्वीकृत करते हुये 95 निरस्त, 38 में जांच लम्बित, विभाग स्तर 75 समयान्तर्गत लम्बित एवं 13 समय बाद लम्बित है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि सभी आवेदन पत्रो का समयान्तर्गत निस्तारण कराया जाय। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुयेे कहा कि सभी पीतल के कार्य करने वाले श्रमिको को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होने सभी उद्यमियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप लोगो की जो भी समस्याए है उनसे हमे अवगत कराये और अपने सुझाव भी दे ताकि जो भी आपकी समस्याए है उनका निस्तारण कराया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी, एल0डी0एम0, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, विद्युत सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।