जिलाधिकारी ने गौ संरक्षण केन्द्र एवं कूड़ा संग्रह केन्द्र पटेहरा का किया निरीक्षण
मीरजापुर 27 अक्टूबर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल के साथ गौ-संरक्षण केन्द्र-3 पटेहरा कला एवं कूड़ा संग्रह केन्द्र का निरीक्षण किया। खण्ड विकास अधिकारी पटेहरा के द्वारा जिलाधिकारी को अवत कराया गया कि 406 गौवंश है सभी का स्वास्थ्य ठीक है। निरीक्षण के दौरान इधर उधर पड़े गोबर को देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये हुये एक जगह इकट्ठा कराने का निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण गौ संरक्षण केन्द्र में चारा न होने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुये खण्ड विकास अधिकारी पटेहरा को चारा क्रय कर लगाने का निर्देश निर्देश दिया। उन्होने कहा कि छोटे पशुओं के लिये एक अलग से शेड बनवाया जाय, ताकि बड़े पशु उन्हे कोई हानि न पहुंचा सकंे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पशु आहार कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि पर्याप्त मात्रा में पशु आहार की व्यवस्था करा ली जाये। उन्होने कहा कि समय-समय पर पशु चिकित्साधिकारी पशुओं के स्वास्थ्य की जांच भी करते रहें। गौशाला स्थलों पर रखे गये रजिस्टरों को प्रतिदिन मेनटेन किया जाय तथा जो चिकित्सक गौशालाओं के स्वास्थ्य परीक्षण करे वे भी तिथि, समय व नाम रजिस्टर पर अंकित करें। स्टाक रजिस्टर में भूषा सहित अन्य सामाग्री का भी उपलब्धतता आदि अंकित किया जाय। तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा कूड़ा संग्रह केन्द्र का निरीक्षण किया। सचिव ग्राम पंचायत के द्वारा जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि इस कूड़ा संग्रह केन्द्र से घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र किया जायेगा। जिस पर जिलाधिकारी ने क हा कि जिन घरो से कूड़ा एकत्र किया जाये उन घरो से एक-एक रूपया प्रतिदिन लिया जाये, ताकि कूड़ा उठाने वाले व्यक्तियो को मानदेय दिया जा सकें। तत्पश्चात कूड़ा संग्रह के पास ही चारागाह जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर नेपियर घास लगायी जिससे पशुओ को हरा मिल सकें। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी पटेहरा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।