घटना दुर्घटना

लाठी डंडे से मारपीट कर किसान को किया घायल, मंडलीय चिकित्सालय मे चल रहा उपचार

हलिया (मिर्जापुर)।

हलिया थाना क्षेत्र के कोटार गांव निवासी 50 वर्षीय किसान भगवान दास शनिवार को धान की फसल की सिंचाई के लिए खेत पर गये थे। कइसी बीच बगल के गांव निवासी तीन लोग खेत पर पंंहुचकर किसान को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे किसान के बांये पैर में गंभीर रूप से चोट लग गई किसान के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे किसान के परिवार के लोगों ने किसान को आनन फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर लेकर आये, ज़हां पर चिकित्सक विवेक खरे ने किसान की प्राथमिक उपचार करने के बाद पैर में गंभीर चोट को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जिस पर किसान के परिवार के लोग किसान को उपचार के लिए लेकर चले गए‌।  ‌

 

धान की सिंचाई करने के लिए गये किसान की तीन लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल मंडलीय चिकित्सालय रेफर
हलिया (मिर्जापुर): हलिया थाना क्षेत्र के कोटार गांव निवासी 50 वर्षीय किसान भगवान दास शनिवार को धान की फसल की सिंचाई के लिए खेत पर गये थे कि इसी बीच बगल के गांव निवासी तीन लोग खेत पर पंंहुचकर किसान को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया जिससे किसान के बांये पैर में गंभीर रूप से चोट लग गई किसान के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे किसान के परिवार के लोगों ने किसान को आनन फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक विवेक खरे ने किसान की प्राथमिक उपचार करने के बाद पैर में गंभीर चोट को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जिस पर किसान के परिवार के लोग किसान को उपचार के लिए लेकर चले गए‌।इस संबंध में चिकित्सक विवेक खरे ने बताया कि गंभीर रूप से घायल होकर उपचार के लिए आया था प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

 

महिला की तहरीर पर सास ससुर सहित तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
हलिया (मिर्जापुर):थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने शनिवार को थाने में तहरीर देकर सास ससुर तथा एक पड़ोसी सहित तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में देवरी गांव निवासी महिला ने आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम पांच बजे पड़ोसी दिनेश सास बैजन्ती देवी ससुर त्रिभुवन प्रसाद अग्रहरि गाली गलौज देते हुए मुझे तथा पति राम गोपाल के साथ मारपीट की जिससे गंभीर चोटें आई हैं लोगों के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हुआ तीनों लोग जान से मारने की धमकी दिए। महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोटिल को उपचार हेतु भेजा गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह का कहना है कि महिला की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!