सड़क हादसे में मजदूर की मौत
राजगढ़, मीरजापुर।
राजगढ़ बाजार के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया। मड़िहान थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी रामू पुत्र सरजू 35 वर्ष ददरा ब्लॉक के पास अपने जीजा के घर रहकर मकान में काम करता था। रविवार की शाम कहीं से काम करके लौट कर आ रहा था राजगढ़ ददरा के पास अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई के लिए भेज दिया।
खेत मे मिला अज्ञात वृद्ध की मौत
रविवार, 29.10.2023 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दरियापुर के पास खेत में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब-75 वर्ष का शव होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना चुनार पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया गया। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की जाहिरा चोट का निशान नहीं है। स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति विगत् 2-3 दिन से विक्षिप्त अवस्था में यहीं आस-पास घूम रहा था। थाना चुनार पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
हलिया (मिर्जापुर)। हलिया थाना क्षेत्र के खम्हरिहा कला गांव में दो पक्षों के बीच गाली गलौज के बाद मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ गाली गलौज मारपीट समेत जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। प्रथम पक्ष से खम्हरिहा कला गांव निवासी रेखा पत्नी प्रमोद मिश्र ने तहरीर देकर बताया कि कमलावती, लवलेश, सविता, सत्यम बीते 25 अक्टूबर को शाम पांच बजे साक्षे के कुएं का पानी भरने से रोकते हुए गाली गलौज देने लगे मना करने पर मुझे लाठी डंडे से मारने पीटने लगे जिससे मेरे सिर कलाई में चोटें आई हैं। बीच बचाव करने पर जेठानी इंद्रावती व भतीजे संदीप को भी मारे पीटे है जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।वहीं दूसरे पक्ष से कमलावती पत्नी संतोष कुमार मिश्र ने तहरीर देकर बताया कि पति मुंबई है। बेटे मीरजापुर में रहकर पढ़ाई करते हैं घर पर मेरी बड़ी सांस थी कि बीते 25 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे कुएं से पानी भर भर कर गिराने लगे आंगन में रखी तिल्ली की फसल नुकसान करने पर विनोद, प्रमोद, प्रदीप, रेखा मेरे दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे आदि से मारने पीटने लगे कि बीच बचाव करने आई मेरी देवरानी सविता को भी मारे पीटे मेरा सिर फट गया व देवरानी को भी काफी चोटें आई हैं। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया दिया और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।
बहू की तहरीर पर सास ससुर सहित तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
हलिया (मिर्जापुर)। हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने शनिवार को थाने में तहरीर देकर सास ससुर तथा एक पड़ोसी सहित तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में देवरी गांव निवासी महिला ने आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम पांच बजे पड़ोसी दिनेश सास बैजन्ती देवी, ससुर त्रिभुवन प्रसाद अग्रहरि गाली गलौज देते हुए मुझे तथा पति राम गोपाल के साथ मारपीट की, जिससे गंभीर चोटें आई हैं। लोगों के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हुआ तीनों लोग जान से मारने की धमकी दिए। महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोटिल को उपचार हेतु भेजा गया है।थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह का कहना है कि महिला की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से अज्ञात महिला की मौत
हलिया (मिर्जापुर)।
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रींवा मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महेशपुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साठ वर्षीय अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त कराने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने बताया कि शनिवार को पंचनामा भरकर मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत अज्ञात महिला कुछ विक्षिप्त थी अक्सर सड़क पर घूमती रहती थी।