भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात
फोटोसहित (27)
मिर्जापुर।
भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने रविवार की सुबह गणेशगंज के अपने कैंप कार्यालय पर भाजपा के तमामं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 106वे एपिसोड को सुना। रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के 106वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देनी की बात कही। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी हमारे त्योहारों में हमारी प्राथमिकता वोकल फॉर लोकल हो। हम मिलकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करें। इस बार ऐसे प्रोडक्ट से ही घर को रोशन करें जिसमें मेरे किसी देशवासी के पसीने की महक हो, मेरे देश के किसी युवा का टैलेंट हो, उसके बनने में मेरे देशवासियों को रोजगार मिला हो। रोजमर्रा की जिन्दगी की कोई भी आवश्यकता हो हम लोकल ही लेंगे। पीएम मोदी ने देश के युवाओं को माई भारत से जुडने की अपील भी की।देश के युवाओं को माई भारत संगठन से जुड़कर राष्ट्रनिर्माण के लिए विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा। ये विकसित भारत के निर्माण में भारत की युवा शक्ति को एकजुट करने का एक अनोखा प्रयास है। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत देश के कोने कोने से इकट्ठा की गई। मिट्टी से अमृत वाटिका बनाने की बात कही। इस मौके परअशोक कुमार सोनी, शिव गुप्ता, शशांक जायसवाल, बंटी सोनकर, अजय रजक, द्वारिका साहू, अमन जायसवाल, बालकृष्ण सोनी, नितिन गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।