Uncategorized

ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र भेजकर की शिकायत

हलिया (मिर्जापुर)। स्थानीय विकास खंड में करीब पांच वर्षों से तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अमर बहादुर सिंह के खिलाफ बेलाही ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत करते हुए स्थानांतरण की मांग किया है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर आरोप लगाया है कि सरकार की जनहित कार्यों में ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा दरकिनार कर रहे हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी के पास दस क्लस्टर ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे ग्राम पंचायतों में समय नहीं दे पा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर नकल, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास एवं पेयजल की व्यवस्था आदि कार्यों में अंंदेखी किया जा रहा है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर जाने के बाद भी नहीं मिलते हैं।ग्राम पंचायत अधिकारी को फोन करने पर फोन नहीं उठता है। कई वर्षों से विकास खंड हलिया में जमे हुए हैं, जबकि शासन ने पत्र जारी किया है कि जिन अधिकारियों की तैनाती किसी ब्लाक पर तीन वर्ष से अधिक समय से है उन्हें वहां से स्थानांतरित कर दिया जाय‌। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अधिकारी का अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग किया है। शिकायत करने वालो में शेषमणि, जंगबहादुर, अनिल, जय भवन, छोटू आदि है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!