मिर्जापुर।
सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 को राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर में पुरा छात्र सम्मेलन-2023 का आयोजन प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित के निर्देशन व अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। पुरा छात्र सम्मेलन में विद्यालय के भूतपूर्व छात्र, जो अन्यत्र विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनकी सहभागिता रही। पुरा छात्रों में उमाकांत, सुनील कुमार वर्मा, मुबारक अली, तेज प्रताप जायसवाल, राघवेंद्र कुंवर शुक्ल, सत्य भूषण सिंह इत्यादि सम्मिलित रहे। पुरा छात्र सम्मेलन की रूपरेखा पुरा छात्रसंघ प्रभारी रमाशंकर द्वारा तैयार किया गया। सम्मेलन में उप प्रधानाचार्य जय सिहं, भूतपूर्व प्रधानाचार्य विजय कुमार मिश्र, प्रवक्ता संजय कुमार सिंह, नीरजा कांत पांडे, रवीन्द्र कुमार सिंह तथा विद्यालय के सहायक शिक्षक बृजेश कुमार यादव, कमलेश कुमार कश्यप, प्रिया कटियार, अतुल दुबे इत्यादि उपस्थित रहे।