मिर्जापुर।
भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के शैक्षणिक पाठ्यक्रम के तत्वावधान में बरकछा स्थित राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय के पशु पोषण विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रभावती पशु आहार उद्योग गोसाईपुर का दौरा किया और पशु आहार निर्माण के गुर सीखे।
संकाय के डीन प्रोफेसर शाहिद प्रवेज़ ने कॉलेज से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और छात्रों को इस यात्रा से अधिकतम लाभ उठाने का सन्देश दिया। प्रभावती पशु आहार उद्योग के योगेश गुप्ता की देखरेख में छात्र पशु आहार निर्माण के विभिन्न चरणों से गुज़रे और अनुभव प्राप्त किया। श्री गुप्ता ने छात्रों को आहार गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए आहार घटक चयन, पीसने और मिश्रण प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी दी। श्री गुप्ता के अनुसार, गुणवत्तापूर्ण पशु आहार उत्पादन के लिए आहार मील का रखरखाव एवं सामग्री की खरीद सबसे प्रमुख कुंजी है। टिकाऊ और लाभदायक आहार उत्पादन के लिए हमेशा फ़ीड सामग्री की उपलब्धता और कीमतों में उतार-चढ़ाव पर ध्यान देना आवश्यक है। छात्र प्रतिनिधि मालाराम के अनुसार, यह दौरा हम छात्रों के लिए बहुत उपयोगी रहा और इससे छात्रों में पशु आहार उत्पादन के महत्वपूर्ण पहलुओं को करीब से जानने का मौका मिला जिससे उनका इस विषय के प्रति आत्मविश्वास और समझ बढ़ी है। इस यात्रा में संकाय शिक्षक डॉ. महिपाल चौबे, डॉ. संदीप कुमार चौधरी, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह साथ रहे और प्रबंधन किया।