मिर्जापुर।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं उपयुक्त उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के दिशा निर्देश में सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा दिनांक 15.10.2023 से 24.10 2023 तक कवर नवरात्रि मेला विंध्याचल में प्राथमिक चिकित्सा उपचार बूथ पोस्ट लगाया गया
दिनांक 18.10.2023 को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं उप आयुक्त उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज के सेंट जेंट्स श्री जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा,श्री मनबोध चौरसिया,श्री राम प्रताप, श्री अर्जुन कुमार, श्री मोनू कुमार आदि से जानकारी ली गई और प्राथमिक चिकित्सा सहायता केंद्र से कार्य को शहर सराहना की गई|
दिनांक 20.10.2030 को विंध्याचल मेला के अधिकारी श्री दिनेश कुमार सहायक वाणिज्य प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज एवं डिवीजन कमांडर प्रशासन उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा प्राथमिक चिकित्सा सहायता बूथ का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उपस्थित सेंट जॉन’एस एंबुलेंस ब्रिगेड उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के अधिकारी श्री विद्यासागर सिंह,मंडल सचिव श्री आलोक,श्री दुखान्ति प्रसाद एवं श्री पवन कुमार,श्री महेश कुमार,श्री लाल पाल आदि से प्राथमिक चिकित्सा पोस्ट की जानकारी प्राप्त किया और प्राथमिक चिकित्सा सहायता केंद्र के कार्य की सराहना की|
प्राथमिक चिकित्सा सहायता पोस्ट दिनांक 15.10.2023 से 24.10.2023 तक लगाया गया जिसमें विंध्याचल मेले में आए 993 मेलार्थियों का निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा सहायक प्रदान की गई तथा 10 गंभीर मरीजों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल में प्राथमिक चिकित्सा सहायता देकर पहुंचाया गया और 70 मरीजों को चोट लगने छीलने काटने एवं जलने का ड्रेसिंग किया गया समय-समय पर अधिकारियों एवं विंध्याचल स्टेशन अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया और सेंट जॉन’एस एंबुलेंस ब्रिगेड के प्राथमिक चिकित्सा सहायता केंद्र के कार्य की सराहना की गई।