Uncategorized

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर किया पुष्पार्पित

फोटोसहित (23)

मिर्जापुर।  भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 जयंती के अवसर पर सरदार पटेल चैराहा भरूहना पर भव्य पुष्पर्चन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर  सांसद राज्यसभा रामसकल, विधायक छानबे श्रीमती रिकी कोल, जिला सहकारी बैक के चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता लालबहादुर सिंह पटेल, मंडलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भी पुष्प अर्पित किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम लोगों ने एक ऐतिहासिक परंपरा की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जयंती के अवसर पर सरदार पटेल चैराहा भरूहना पर एकत्रित होकर हम सभी पुष्पार्चन करते हैं और आज उसी क्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148वीं जन्म जयंती के अवसर पर संपूर्ण मीरजापुर यहां एक जगह इकट्ठा हुआ है और एक साथ मिलकर हम लोग लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं, श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने भारत की रचना की और अखंड राष्ट्र बनाया लेकिन एक भारत, श्रेष्ठ भारत भी बने यही उनका सपना था और आज के इस दिन पर हम सभी को मिलकर एक संकल्प लेना चाहिए कि अगले 25 वर्षों में हम अपने एक भारत को विकसित भारत बनाकर दिखाएंगे और हम सभी मिलकर इस सपने को अपनी योगदान से पूरा करेंगे।

कलेक्ट्रेट सभागार में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उन्हे नमन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति अधिकारियो को शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी ने आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति शपथ दिलाई।

सांसद जनसंपर्क कार्यालय, पटेल चौक, भरुहना में देश की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती जिलाध्यक्ष ई० राम लौटन बिंद की अध्यक्षता में मनाई गई। इस दौरान अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री एवं मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!