डीआईजी ने परिक्षेत्रीय कार्यालय में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी व पीएसी जवानों को दिलाई राष्ट्रीय एकता-अखंडता की शपथ
फोटोसहित (25)
मिर्जापुर।
मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती/राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी. सिंह” द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व पीएसी बल के जवानों को कर्तव्य निष्ठा, राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखनें की शपथ दिलाई गयी तत्पश्चात पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा कहा कि सरदार पटेल को ही भारत के भौगोलिक और राजनैतिक एकीकरण का श्रेय दिया जाता है वह एक मजबूत, अडिग और दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे। दृढ़ व्यक्तित्व के चलते ही महात्मा गाँधी ने लौह पुरूष की उपाधि दी थी। आज हमें उनकी जयन्ती पर उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए।
इनसेट मे…
राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिसकर्मियों ने लगायी एकता दौड़
फोटोसहित (26)
मिर्जापुर।
मंगलवार को पुलिस लाइन मीरजापुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती/राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता के लिए दौड़ लगायी गयी। पुलिस लाइन, मीरजापुर में दौड़ कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक नगर ‘नितेश सिंह’ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। एकता के लिए दौड़ कार्यक्रम पुलिस लाइन से भरूहना पुलिस चौकी (सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा) पर पहुंचकर समाप्त हुआ। पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ द्वारा पुलिस लाइन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा, राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखनें की शपथ दिलाई गयी। तत्पश्चात पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा उनकी दूरदर्शिता एवं कार्यों के बारें में बताया गया।