विद्युत उपकेंद्र पर अधिशासी अभियंता के मौजूदगी में लगा म मेगा कैंप
हलिया (मिर्जापुर)।
क्षेत्र के बरी गांव स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र हलिया पर मंगलवार को विद्युत विभाग के द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें अधिशासी अभियंता इंजीनियर योगेश सिंह, एसडीओ उत्कर्ष चंद्रा व अवर अभियंता आनंद मिश्रा के नेतृत्व में विद्युत उपभोक्ताओं के बिल के गड़बड़ियों का संशोधन किया गया। मेगा शिविर में कुल 40 विअद्युत उपभोक्ताओं के बिल का संशोधन किया गया और दर्जनों बकायेदारों से करीब एक लाख रुपए के बकाया बिल जमा कराया गया। मेगा शिविर की जानकारी पर सैकड़ों की संख्या में विद्युत उपभोक्ता विद्युत उपकेंद्र पर पंंहुचकर समस्याओं का समाधान कराते हुए बकाया बिल को जमा किया। अवर अभियंता आनंद मिश्रा ने बताया कि कैंप लगाकर बकाया बिल की वसूली की जायेगी, बकाया बिल जमा नहीं करने पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन का विच्छेदन की कार्रवाई किया जायेगा। उपभोक्ता समय से बिजली का बिल जमा कर बिजली का लाभ उठाएं। बकाया बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन को पोल से विच्छेदन कर दिया जायेगा। इस दौरान एसएसओ वीरेंद्र सिंह परिहार, अकरम अली, डीके सोनकर, लाइनमैन इंद्ररुप कोल, रामचंद्र आदि मौजूद रहे।