मिर्जापुर।
पुलिस लाइन मीरजापुर स्थित सभागार कक्ष में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 व उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ यातायात माह नवम्बर-2023 का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मण्डलायुक्त व उप पुलिस महानिरीक्षक को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। यातायात जागरूकता सम्बन्ध में स्कूली छात्र/छात्राओं व एनसीसी कैडेट को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। मण्डलायुक्त ने यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया, वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी, यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है। मंडलायुक्त ने कहा कि यातायात नियंत्रण के लिए प्रत्येक वर्ष माह नवंबर में यातायात नियम का पालन करने के लिए और सड़क सुरक्षा से संबंधित अभियान चलाया जा रहा है, यह शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद के अतिरिक्त यह अभियान पूरे मंडल में चलेगा। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये, नशे की हालत में वाहन न चलाए, अधिक गति से वाहन को ना चलाएं आदि सभी के बारे में यातायात माह के तहत सभी को जागरूक किया जाएगा।
जनजागरण को प्रभावी बनाये जाने हेतु यातायात जागरूकता चेतना रथ व स्कूली छात्र/छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट द्वारा यातायात जागरूकता रैली को पुलिस लाइन से मण्डलायुक्त व उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ हरी झण्डी दिखा कर पीएसी बैण्ड पार्टी व आरक्षीगण सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ रवाना किया गया। यातायात माह नवम्बर-2023 के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों, कालेजों में यातायात पुलिस व स्वयं सेवी समूहों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग,निबन्ध लेखन एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा, इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता चेतना रथ द्वारा जनपद में भम्रण कर आमजन को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज, आरटीओ, क्षेत्राधिकारी लाइन/प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक, यातायात प्रभारी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राएं, शिक्षकगण व पुलिस कर्माचारीगण मौजूद रहे।