News

किसानों ने टोकन नंबर देने में धांधली का केंद्र प्रभारी पर लगाया आरोप

0 हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम व डिप्टी आरएमओ ने क्रमांक से किसानों को दिलाया टोकन नंबर

हलिया (मिर्जापुर)।

हलिया विकास खंड के राजकीय विपणन केंद्र मवई कलां में खाद्य विभाग द्वारा बनाए गए हलिया धान क्रय केंद्र प्रथम पर बुधवार सुबह किसानों ने धान खरीद के लिए टोकन नंबर के लिए कतार लगा दी। कुछ देर तक तो नंबरिंग सही चलती रही, लेकिन बाद में टोकन नंबर सही नही देने का केंद्र प्रभारी पर आरोप लगाते हुए किसानों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। किसानों ने मामले की जानकारी एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम व थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह आक्रोशित किसानों को शांत कराने में जुट गए। एसडीएम ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए क्रय केंद्र पर 371 फार्म पर टोकन नंबर जारी करना पाया और 203 फार्म बिना नंबर के पाया, जिस पर केंद्र प्रभारी नारायण दुबे को फटकार लगाते हुए एसडीएम व डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह ने 539 किसानों को नये सिरे से क्रमवार टोकन जारी करवाया। तब जाकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ। सूचना पर पहुंचे डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह ने किसानों को पारदर्शिता के साथ धान खरीद का आश्वासन दिया। एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज ने बताया कि क्रय केंद्र हलिया प्रथम पर पहुंचे किसानों ने केंद्र प्रभारी पर क्रमवार टोकन जारी नही करने का आरोप लगाया था। केन्द्र प्रभारी द्वारा जारी किए गए टोकन नंबर को निरस्त कर नये सिरे से किसानों को टोकन नंबर जारी करवाया और केन्द्र प्रभारी को टोकन नंबर नियमानुसार जारी करने का निर्देश दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!