News

जिलाधिकारी ने खनिज विभाग द्वारा निर्गत वसूली प्रमाण पत्रो की बकाया आदि के सम्बन्ध में बैठक कर ली जानकारी

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चेक गेट व एम चेक से निर्गत नोटिस, माईन टैग, निर्गत वसूली प्रमाण पत्रो की बकाया आदि के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी मड़िहान युगंातर त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, उपजिलाधिकारी चुनार चन्द्रभानु सिंह, ज्येष्ठ खान अधिकारी, सहायक अभियन्ता, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सोनभद्र, तहसीलदार लालगंज व चुनार, नायब तहसीलदार सदर उपस्थित रहें। बैठक में मुख्यतः खनिजों से प्राप्त राजस्व, खनन क्षेत्र के विज्ञापन/आशय पत्र/पट्टा निष्पादन, पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र (जन सुनवाई एवं कार्यवृत्त प्रेषण), ईट भट्ठों से प्राप्त विनियमन शुल्क, माईन मित्र पोर्टल से प्राप्त चेक गेट व एम0चेक से निर्गत नोटिस, माईन टैग, निर्गत वसूली प्रमाण पत्रों से बकाया वसूली इत्यादि प्रकरणों की स्थिति पर विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में निर्देश दिये गये कि उपखनिज बालू/सैण्डस्टोन पत्थर के रिक्त क्षेत्रों का निरीक्षण/चिन्हांकित कर विज्ञापन की कार्यवाही कराने, ईट भट्ठों में विगत वर्ष का बकाया विनियमन शुल्क माह दिसम्बर तक जमा कराने, चेक गेट द्वारा निर्गत नोटिस की समीक्षा कर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से सम्पर्क स्थापित करते हुए बकाया की समस्त धनराशि जमा कराने, वसूली प्रमाण पत्र की बकाया धनराशियों को जमा कराने हेत सम्बन्धित तहसीलदारों को निर्देशित किया गया। तथा जनपद के 12 प्रकरणों में पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र हेतु जनसुनवाई के प्रकरणों में शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही करते हुए कार्यवृत्त प्रेषित किये जाने के निर्देश सहायक अभियन्ता, उवप्रव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सोनभद्र को दिया। उन्होने उपजिलाधिकारी चुनार व सदर को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने तहसील अन्तर्गत स्थापित ईट भट्ठों का लेखपाल से सत्यापन कराते हुए धनराशि जमा कराये, किसी भी दशा में दिसम्बर के बाद ईट भट्ठा बंदी की सूचना मान्य नहीं होगी। ज्येष्ठ खान अधिकारी, को निर्देशित किया गया कि अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्यवाही करने तथा खनिज विभाग, हेतु निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!