0 ब्लॉकस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाए करतब
हलिया (मिर्जापुर)।
स्थानीय विकास खंड के भटवारी गांव स्थित अडंगानगर पहड़ी पर गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 69 वीं ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हलिया विकास खंड के दस न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किए।
मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने फीता काटकर, मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जविलत करते हुए माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
बालिकाओं ने स्वागत गीत के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहाकि खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है प्रतिभाएं निखरती है। ऐसे आयोजन समय समय पर किया जाना चाहिए। ब्लॉक स्तरीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल जैसे कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, 50 मीटर तथा 100 मीटर से लेकर 400 मीटर की दौड़, पीटी एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
विभिन्न खेलों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विशिष्ट खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द्र यादव अयोध्या प्रसाद यादव ने पदक व प्रमाण पत्र देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया साथ ही जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर दौरान अजीत कुमार यादव, आनंद सिंह स अभिमन्यु पांडेय, सुरेश मिश्रा सहित आदि अध्यापक उपस्थित रहे।