News

प्रतिभावान कलाकारों से ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ के लिये मांगा गया आवेदन; इच्छुक महानुभाव 10 नवम्बर 2023 तक कर सकते हैं आवेदनञ

मीरजापुर।

मल्लिका-ए- गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी, गजल विधाओ में ऐसे प्रतिभावन गायक जिनकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किये जाने के लिये पात्र महानुभावो का नामाकंन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा मांगा गया हैं।
निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश, द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार बेगम अख्तर पुरस्कार 2023-24 के लिये कलाकार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि प्रदेश होना चाहिए, कलाकार की आयु 40 वर्ष से कम नही होनी चाहिए, कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद के मानदण्डों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिये, यह पुरस्कार कलाकार के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों को आधार पर प्रदान किया जायेगा, न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिये। बेगम अख्तर पुरस्कार का उद्देश्य दादरा, ठुमरी के क्षेत्र में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट गायक हो, जिसने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ठ आयाम स्थापित किया हो तथा राष्ट्रीय स्तर पर गौरान्वित किया हो, को सम्मानित करना है।
बेगम अख्तर पुरस्कार सम्बन्धी नियमावली एवं निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग उ0प्र0 की बेबसाइट http://upculture.up.nic.in पर देखा जा सकता है। उपरोक्त आवेदन पत्र निर्धारित पर जमा करने अंतिम तिथि दिनांक 10 नवम्बर 2023 के सायं 05 बजे तक जिला सूचना कार्यालय मीरजापुर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!