स्वास्थ्य

एपेक्स मे निःशुल्क प्री कैंसर स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की हुई शुरूआत; 32 महिलाओं की निःशुल्क स्तन कैंसर जांच

मिर्जापुर। 
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल निःशुल्क प्री कैंसर स्क्रीनिंग शिविर शुरू
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार में क्षेत्रवासियों के उत्तम स्वास्थ्य के उद्देश्य से एपेक्स की निदेशिका एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता पटेल के नेतृत्व में प्रत्येक माह के पहले और तीसरे माह को आयोजित निःशुल्क प्री कैंसर स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की शुरूआत की गई। जिसमें 127 मरीजों का बीपी, ब्लड शुगर, ईसीजी आदि नापते हुए मुहँ एवं गले, फेफड़े, प्रोस्टेट कैंसर आदि सहित महिलाओं में होने वाले बच्चेदानी, स्तन, गर्भाशय के कैंसर की प्री स्क्रीनिंग एवं 32 महिलाओं की निःशुल्क स्तन कैंसर जांच मैमोग्राफी करते हुए स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अदिति सिंह, जनरल फिजीशियन डॉ दिलीप चौरसिया, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अमित चौहान द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान की गई। प्री कैंसर स्क्रीनिंग के दौरान कैंसर संभावित मरीजों को क्लीनिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ अंकिता पटेल ने उचित उपचार एवं निश्चित समयावधि पर जाँचों की निःशुल्क सलाह देते हुए स्वयं स्तन परीक्षण, बच्चेदानी के मुहँ, गर्भाशय, शरीर के किसी अंग में किसी प्रकार की गांठ आदि कैंसर के प्रारम्भिक लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि यदि कैंसर का पता शुरूआती समय में लग जाए तो इसका इलाज पूर्णतः संभव है। एपेक्स ट्रस्ट के प्रबंधकों नवीन सिंह और विनोद वर्मा ने शिविर का संचालन करते हुए गरीबों के निःशुल्क इलाज के लिए उपलब्ध आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री राहत कोश, विधायक या सांसद निधि आदि से क्षेत्रवासियों को अवगत कराया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!