News

संचारी रोग से बचाव हेतु ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका में कराया एंटीलार्वा व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव

मिर्जापुर।
    डेंगू और मलेरिया के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में ग्रामीण व नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के निर्दशन मे नगरीय क्षेत्र में सफाई और फागिंग अभियान को तेज करने के साथ ही युद्ध स्तर पर एंटी लार्वा, चूना आदि का छिड़काव शुरु कराया है। जलभराव वाले क्षेत्रों में बड़े वाहनों से यह छिड़काव कराया जा रहा है। नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में सहित विकास खंडों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में युद्ध स्तर पर एंटी लार्वा, चूना व मेलाथियान के छिड़काव का अभियान शुरू किया है। बुखार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टायफाइड, डेंगू और मलेरिया बुखार से लोगों को बचाने तथा अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए पूरे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई व फागिग अभियान के अलावा एंटी लार्वा, चूना व मेलाथियान का छिड़काव कराया जा रहा है।
जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत विजयपुर, मुजेहरा, गुरूसण्डी, लालगंज, मतवार, ककरद, रामनगर सिकरी, रामपुर, सीखड़, नरायनपुर, बघौड़ा, चैबेपुर बहुआर ग्रामों में तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर अंगद गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका के संकटमोचन, भटवा की पोखरी, अनगढ़ एवं पुरानी दशमी वार्डों में छिड़काव व फागिंग कराया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!