News

फैक्ट्री से निकलने वाले धुंए से पेड़ पौधे सूखने का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

0 चुनार मे सम्पूर्ण समाधान दिवस मे एडीएम नमामि गंगे ने सुनी फरियाद
चुनार, मिर्जापुर।

स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। दिवस में चुनार नगर के बहरामगंज निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव ने शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके मां आराजी नंबर 52/3 में 0.0130 हेक्टेयर का संक्रमण भूमिधर है।

राजस्व निरीक्षक हवेली दिनेश कुमार पांडेय व उनकी टीम के द्वारा बिना सूचना दिए बगल के आराजी की पैमाइश करने, प्रार्थी के आराजी को बगल के काश्तकार की आराजी बताते हुए नापी करने तथा जानकारी होने पर पूछे जाने पर रा0नि0 द्वारा वहां प्रार्थी की भूमि नहीं होने,की बात कही गई।

गलत ढंग से नापी के चलते थाना पुलिस का चक्कर काटने से आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा की क्षति का आरोप लगाते हुए राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करने व अपने भूमि का सीमांकन कराए जाने की मांग किया।
नगर के वार्ड संख्या 20 बहरामगंज की सभासद बिट्टो देवी ने शिकायती पत्र देकर कहा कि 15 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी को वार्ड के सुजायतपुर में 6 बीघा बंजर भूमि को सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के प्रार्थना पत्र पर अब तक कोई कार्यवाही नही हुई।

सभासद का आरोप है कि राजस्व निरीक्षक हवेली दिनेश कुमार पांडेय ने मोबाइल पर कहा कि बंजर के संबंध में प्रार्थना पत्र दी हो आकर हमसे मिलो नहीं, तो तुम्हारा भी घर बंजर में ही है उसे बुल्डोजर से गिरवाने की बात कहा। सभासद ने बंजर भूमि का सीमांकन कर, अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया है। ग्राम बिजुरही परगना सक्तेशगढ़ निवासी राम आसरे पांडेय पुत्र राम दुलार पांडेय ने शिकायत किया है कि आराजी नंबर 44 में स्थित तीन गांव धौंहा, बिजुरही एवं बड़ा गांव के सरहदी खूंटा को शांति गोपाल कानकास्ट फैक्ट्री द्वारा तहसील कर्मियों की मिली भगत से एक व्यक्ति को लाभ दिलाने के लिए उखाड़ कर फेक दिया गया है और नक्शा में दर्ज आराजी नंबर 43 में दर्ज सड़क को अपने बाउंड्री में अंदर कर लिए जाने, फैक्ट्री से निकलने वाले धुंआ से पेड़ पौधे सूखने का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया।

समाधान दिवस में कुल 57 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से 4 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दिया गया।उपजिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह, क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह, तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह, बीडीओ नरायनपुर रामपाल, बीडीओ जमालपुर कुलदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!