Uncategorized

डीएम के निर्देश पर किसानों का धरना 25 नवम्बर तक स्थगित

डीएम के निर्देश पर किसानों का धरना 25 नवम्बर तक स्थगित
0 25 नवम्बर तक टोल का निदान न होने पर पुनः धरना शुरू होगा: किसान
0 अवैध टोलप्लाजा हटाना है, क्षेत्र को बचाना है
अहरौरा, मिर्जापुर।
भारतीय किसान यूनियन जनपद मिर्जापुर के द्वारा वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग SH5A पर लगे अस्थाई टोल प्लाजा को हटाने के संदर्भ में लगातार 11 वें दिन धरना स्थल पर अपर जिलाधिकारी वित्त शिवप्रताप शुक्ला धरना स्थल  पर पहुंचे। उन्होने किसानों से वार्ता कर कहाकि आपके मांगों को पूरा कराने के लिए जिला प्रशासन आपके साथ है। आपकी मांग पत्र और एसीपी टोलवेज के द्वारा लिखे गए उपसा के पत्र को संदर्भित कर जिला प्रशासन उपसा को पत्र लिखकर बताया कि भारतीय किसान यूनियन की मांग जनहित में हैं और उक्त टोल प्लाजा के संबंध में 10 मार्च 2022 का आदेश रद्द कर दिया जाए। क्योंकि जिस लीकेज को बताकर एसीपी द्वारा अस्थाई टोल की अनुमति प्राप्त की गई थी। वो परसोधा पर टोल प्लाजा बन जाने के कारण वह लिकेज स्वतः ही समाप्त हो गया है। चंदौली मार्ग पर भारी वाहन का आवागमन हेतु उपयुक्त नहीं होने के कारण यह लीकेज भी नहीं रह गया है।
और उन्होंने कहा कि उपसा को पत्राचार करते हैं, जिसके लिए हमें 30 नवंबर तक का समय चाहिए और आपसे अनुरोध है कि आप 30 नवम्बर तक के लिए धरना स्थगित कर दीजिए। हम कोई न कोई समाधान जरूर आपकी मांगों पर निकलने का प्रयास करेगें। इस पर महापंचायत में किसानों ने कहा कि हम सभी किसान भाई 20 दिन का वक्त देते हैं। 25 नवम्बर तक अगर समाधान नहीं निकलता है, तो 26 नवम्बर से पुनः हमारा धरना उसी स्थान पर प्रारंभ हो जाएगा। वही महापंचायत में किसानों ने सहमति प्रदान की जिस पर अपर जिलाधिकारी भी आश्वस्त हुए। और अगले निदान तक धरना स्थगित कर दिया गया। इस दौरान प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह किसान, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर एस पटेल, जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुखनंदन दुबे, अवधेश नारायण सिंह, शिव प्रसाद सिंह, अन्नदाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह, जिला सचिव डॉक्टर पंचम सिंह, मण्डल प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, प्रमोद केशरी, सुशीला वर्मा आप, मुन्ना मौर्य, सभासद संजय जायसवाल उर्फ संजू बाबा के साथ सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!