News

गौतम बुद्ध ने विश्व को शांति और अहिंसा का दिया था संदेश: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल 

हलिया (मिर्जापुर)।

हलिया विकास खंड चककोटार वीरपुर पहड़ी पर सोमवार को सम्राट अशोक वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया 12 वां विशाल बौध्द महोत्सव कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि भगवान बुध्द के बताए गए मार्ग पर चलने से ही विश्व शांति एवं मानव  कल्याण संभव है। गौतम बुद्ध के विचार सामाजिक समरसता से ओतप्रोत थे उन्होंने विश्व को शांति व अहिंसा का पाठ पढ़ाया था समाज को उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण गोपाल मौर्य  ने कहा कि गौतम बुद्ध ने ऐसे समय में समाज में ज्ञान की ज्योति जलाई जब समाज में कुरीतियां व्याप्त थी। उन्होंने बौद्ध धर्म की स्थापना कर विश्व में शांति और अहिंसा संदेश दिया उपस्थित बक्ताओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग चौधरी विकास पटेल, जिला सहकारी बैक मिर्जापुर सोनभद्र के चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, मेला प्रभारी डाक्टर अरुण कुमार मौर्य, ओमकार कुशवाहा, भगवान दास कुशवाहा, दामोदर मौर्य सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहकर विचारों को सुना। इस दौरान ग्राम प्रधान कृष्णावती मौर्या, सूरज मणि कुशवाहा, गौरीशंकर मौर्य, पूर्व विधायक सूर्यभान आदि उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह मय पुलिसकर्मियों के साथ डटे रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!