मिर्जापुर।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के मिर्जापुर जिले के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के सत्र 2023-24 के नवप्रवेशी बीकॉम (ऑनर्स) एवं बीकॉम (ऑनर्स) एफ० एम० एम० के विद्यार्थियों का अभिविन्यास कार्यक्रम सोमवार को वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दक्षिणी परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र, कार्यवाहक विभागाध्यक्ष एवं संकाय के प्रमुख प्रोफेसर एच० के० सिंह, वाणिज्य संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, डॉ० (कैप्टन) आनंद गोपाल बंदोपाध्याय, सलाहकार, दक्षिणी परिसर, डॉ० आशीष लतारे, छात्र-सलाहकार, दक्षिणी परिसर ने विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा कुलगीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा प्रदान करके किया गया। सहायक आचार्य डॉ० विनीता सिंह ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्रदान की। टीच० फॉर० बी० एच० यू०, फेलो श्रीमती श्रेणी कौशिक ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारीयों से अवगत कराया। आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने पर शुभकामनाएं प्रदान करते हुए विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु संप्रेषण वाह्यं कौशल पर बल दिया। प्रो० एचे० के० सिंह ने विकसित भारत के सृजन हेतु युवा शक्ति को पूरा जोर लगाने हेतु अभिप्रेरित किया तथा आह्वान किया कि विद्यार्थियों में निर्बलता को सफलता में परिवर्तन करने का गुण ही प्रबंध है। अतः सर्वांगीण विकास हेतु भारत के सनातन मूल्यों और नैतिकता आधारित शिक्षा को समन्वय का आधार बनाया जाए सलाहकार डॉ० (कैप्टन) आन्नद गोपाल बन्दोपाध्याय ने विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचनों द्वारा उत्साहित किया। उप-आरक्षाधिकारी डॉ० मनोज कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने की सलाह दी। छात्र सलाहकार डॉ० आशीष लेटर ने विद्यार्थियों को संस्था के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। धन्यवाद ज्ञापन सहायक आचार्य डॉ० नेहा जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ० मनोज कुमार मिश्रा डॉ० पल्लवी डॉ० रजय कुमार डॉ० आलोक एवं अनिल आदि लोग सम्मिलित हुए।