मिर्जापुर।
वरिष्ठ संपादक एवं समीक्षक राजीव कुमार ओझा को मानव संसाधन मंत्रालय से सम्बद्ध विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर ने अपने 24वें अधिवेशन के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह मे विद्या वाचस्पति सम्मान से सम्मानित किया। स्वास्थ्य जन्य कारणों से श्री ओझा सम्मान समारोह मे उपस्थित नहीं हो सके,श्री ओझा के निवेदन पर उनकी विद्या वाचस्पति उपाधि, स्मृति चिह्न और शाल हिन्दी की प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका सुसंभाव्य के संपादक श्री दयानंद जायसवाल जी ने कुलपति महोदय से प्राप्त किया।
स्मरणीय है कि विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ 1969 से राष्ट्रभाषा हिन्दी और लोक भाषाओं के विकास, प्रचार प्रसास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। देश की चुनिंदा शख्सियतों को उनके लेखन का मूल्यांकन कर विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ की एकेडमिक काउंसिल की अनुशंसा पर डाक्ट्रेट के समकक्ष विद्या वाचस्पति सम्मान से सम्मानित किया जाता है। श्री ओझा को यह सम्मान उनकी संपादकीय यात्रा, पुस्तक समीक्षा एवम जन सरोकार से जुड़ी मूल्य आधारित पत्रकारिता के लिए विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। श्री ओझा ने विद्यापीठ के कुलपति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है और इस सम्मान को पांडेय बेचन शर्मा उग्र की धरती चुनार का सम्मान बताया है।