0 केन्द्रीय मंत्री द्वारा मशाल जलाकर खिलाड़ी के हाथ में देकर 69वी जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता शुभारम्भ
0 समारोह के प्रथम दिन हुए विविध आयोजन, सभी ब्लाको से जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए क्रीड़ा टीम उपस्थित हुई
मिर्जापुर।
केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने स्थानीय राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया में 69वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। केंद्रीय मंत्री ने खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए कहा कि बच्चे और अध्यापकों आप सब इतने उत्साह व ऊर्जा के साथ मैदान में डटे है, खिलाड़ियों के उत्साह में कोई कमी नहीं होनी चाहिये।
उन्होने कहा कि किसी भी खेल प्रतियोगिता में हार व जीन मायने नही रखता बल्कि खेल भावना व टीम भावना के साथ अच्छे प्रदर्शन महत्वपूर्ण है। मंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय साक्षी मलिक, मैरीकाम, साइना नेहवाल और वार्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा की चर्चा करते हुये कहा कि इन सभी खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा के माध्यम से विश्व स्तर पर नाम रोशन करते हये देश के अलग-अलग खेलों के माध्यम से विश्व पटल पर भारत का मस्तक ऊंचा करने का काम किया है। उन्होने कहा कि निश्चित रूप से आप सभी बच्चे जो आज यहां अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है उनसे प्रोत्साहित होकर स्वयं के प्रतिभा को भी आगे निखार सकते है।
मंत्री ने कहाषकि जिन्होंने खेलों के प्रति रुचि दिखाई और खेल में अपनी योग्यता व निपुणता को निरंतर बढ़ाया है वे लोग पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा प्रदेश व देश से अच्छे खिलाड़ी निकल सके उनकी सुविधा व प्रशिक्षण के लिये अनेक योजनाए भी लागू किया गया है।
जब किसी भी देश में हमारे प्रदेश व देश के खिलाड़ी प्रतिभाग करने जाते है तो उत्तर प्रदेशशके खिलाड़ियो को मुख्यमंत्री द्वारा स्वंय मिलकर उन्हें प्रोत्साहित कर भेजा जाता है। तथा वहां से वापस आने पर प्रधानमंत्री द्वारा प्रत्येक खिलाड़ी से मिलकर उनकाहौसलाअफजाई किया जाता है। मंत्री ने कहा कि जनपद से भी जो आज खिलाड़ी यहां प्रतिभाग कर रहे हैं, हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है इन्हीं में से कोई न कोई खिलाड़ी आगे चलकर विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन करने का काम करेगा।
उन्होने कहा कि हमारे द्वारा भी जनपद के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिये जो भी आवश्यकता होगी, पूरा सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा। केन्द्रीय मंत्री द्वारा मसाल जलाकर खिलाड़ी के हाथ में देकर जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात 400 मीटर दौड़ के खिलाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष कराया जाता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन मुख्य उद्देश्य है कि स्कूलो में बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के साथ ही शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ
समग्र विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों में टीम भावना, खेल भावना और अच्छा नागरिक बनने के साथ-साथ वह स्वस्थ्य रहकर अपने जीवन में एक अच्छे नागरिक रूप में ढाल सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन मुख्य उद्देश्य यही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खेल कूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुये बताया हमारे सभी ब्लाको से जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए क्रीड़ा टीम उपस्थित हुई है।
इस अवसर जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन डॉ जगदीश सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला उपाध्यक्ष भाजपा हरिशंकर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, प्रदेश मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ सुभाष तिवारी, जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अनिल कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रभु नारायण सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी महामंत्री सत्यव्रत सिंह चंदेल कोषाध्यक्ष मनोज शुक्ला, अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ दिनेश चन्द्र शुक्ल, रमाकांत दुबे, शिवकांत दीक्षित, विजय शंकर तिवारी, सुधीर तिवारी, रमेश सिंह, प्रशांत सिंह, रविकांत द्विवेदी, जय प्रताप सिंह, विमलेश अग्रहरि, त्रिलोकी सिंह, रजनीश दूबे, प्रदीप तिवारी, नीलकान्त पांडे, विजय श्रीवास्तव, सरीश कुमार सिंह, राज मंगल तिवारी, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, एडवोकेट संतोष कुमार विश्वकर्मा, सभासद अलंकार जायसवाल, राजेश सोनकर, ऋषभ मिश्रा, अजय मोदनवाल, सभासद नीरज गुप्ता, नसीम कुरैशी, आरिफ अली मंसूरी आदि सहित भाजपा, अपना दल एस, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्रथमिक शिक्षक संघ के जिला एवं ब्लाक स्तरीय पदाधिकारीगण एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारीगण मौजूद रहे।