News

नहर में गिरने से बालिका की मौत, पुत्र ने पिता को मारपीट कर किया घायल, आईटीआई स्कूल मे घुसे चोरों ने ऑफिस में की चोरी, महिला से उचक्को ने की छिनैती

खेलते समय अदवा नहर में गिरने से बालिका की मौत 

हलिया (मिर्जापुर)।

हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कला गांव में सोमवार की देर शाम घर के पास चुजे मुर्गी के साथ खेल रही बालिका की अदवा नहर में गिरने से नहर के पानी में डूबने से बालिका की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अदवा नहर को बंद कराकर बालिका के शव को बाहर निकलवाया है। मृत बालिका के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मध्य प्रदेश के रींवा चाकघाट निवासी शैलेन्द्र की पत्नी आरती अपनी पुत्री नैना के साथ अपने मायका हलिया के अहुगी कला गांव निवासी नन्हकू कहार के घर आयी थी, जंहा पर घर के सामने नैना खेल रही थी कि सामने से गुजर अदवा नहर के पानी में गिर जाने से नहर के गहरे पानी में डूबकर बालिका की मौत हो गई।

बालिका को नहर में गिरता देखकर मां ने शोर मचाने शोर कर दिया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल अदवा नहर के पानी को बंद कराया, तब जाकर बालिका का शव नहर में बरामद हुआ बालिका की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि अदवा नहर में आये दिन लोग गिरकर मौत के गाल में समा रहे हैं इसके बाद भी सिंचाई विभाग द्वारा सुरक्षा के उचित प्रबंध नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि नहर में गिर कर डूबने से मृत बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बंटवारे को लेकर पुत्र ने पिता को मारपीट कर किया घायल

हलिया (मिर्जापुर)। हलिया थाना क्षेत्र के देवरी बाजार में सोमवार की देर शाम बंटवारे को लेकर पुत्र ने अपने पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल का उपचार निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। देवरी बाजार निवासी त्रिभुवन अग्रहरि का पुत्र राम गोपाल अग्रहरि ने पुरानी रंजिश व संपत्ति के बंटवारे को लेकर पिता को गाली गलौज देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया घायल की पत्नी बैजयंती देवी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल पति को उपचार हेतु देवरी बाजार स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया है जहां पर चोटिल का इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया लिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि घटना की सूचना नहीं है तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई किया जाएगा।

कृषि निवेश मेला का आयोजन आज

हलिया (मिर्जापुर)। हलिया ब्लाक मुख्यालय परिसर में बुधवार, 8 नवंबर को 11 बजे से कृषि विभाग की ओर से कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एंव जागरुकता कार्यक्रम योजना अंतर्गत कृषि निवेश मेला कार्यक्रम कराया जाना है, जिसमें किसान पंंहुचकर नई तकनीक से खेती करने के गुर के बारें में कृषि वैज्ञानिकों से सिख ले सकते हैं। किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग द्वारा स्टाल लगाया जायेगा। समय से किसान कृषि निवेश मेला गोष्ठी में पंंहुचकर कृषि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एडीओ कृषि नरेंद्र कानापुरिया ने बताया कि किसानों को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एंव जागरुकता के लिए कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें किसान पंंहुचकर मेले में आने वाले कृषि वैज्ञानिकों से तकनीकी से खेती की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आईटीआई के मेंन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने ऑफिस में की चोरी

चुनार, मिर्जापुर। कोतवाली क्षेत्र के रामसुरेश सिंह महाविद्यालय एवं राजीव गांधी आईटीआई दीक्षितपुर शिवशंकरी धाम में सोमवार की रात आईटीआई के मेंन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने ऑफिस में खिड़की का राड चाड़कर आलमारी मे रखा  रुपया चोरी करने के बाद 5 फीट का दिवाल फांद कर बगल में रामसुरेश सिंह महाविद्यालय के कैंपस में प्रवेश किया और यहां के कार्यालय के तीन अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा हुआ नगदी समेत लैपटॉप के साथ ही प्राचार्य  एवं प्राध्यापक कक्ष में  आलमारी तोड़कर उसमें रखा  कुल 2593 50 रुपए नगदी समेत लैपटॉप आदि उठा ले गए। प्रबंधक चंद्रप्रकाश सिंह ब्लाक प्रमुख नरायनपुर ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर चोरी का खुलासा करने की मांग किया है।

महिला से उचक्को ने की छिनैती

चुनार, मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत धौरहरा और समसपुर गाँव के बीच महिला से  उचक्को ने छिनैती की घटना को अंजाम दिया। समसपुर निवासीनी महिला सोनी बेगम ने बताया कि सोमवार को दोपहर धौरहरा के रास्ते अपने घर आ रही थी कि पिछे से आरहे मोटर साइकिल पर सवार दो ब्यक्ति मेरेे नजदीक पहुचते ही बैग को और गले मे पहनें सोने की मंगलसूत्र को छीन लिए शोर मचाने पर जब तक लोग पहुँच पाते दोनों वापस भाग निकले। महिला ने बताया कि बैग मे दो हजार रुपए, आधार, एटीएम कार्ड आदि था। इस संबंध मे मंगलवार को कोतवाली पहुँच कर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई के लिए तहरीर दी है।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!