मिर्जापुर।
रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल निरंतर प्रयासरत है | मंडल द्वारा अपने सम्मानित रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 08 स्टेशनों पर एटीएम मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए ई –ऑक्क़शन प्रणाली से टेंडर किया गया था|
आर. बी.आई. द्वारा अधिकृत हिताची पेमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड को यह टेंडर ई –ऑक्क़शन के माध्यम से दिया गया है | हिताची पेमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्धारित स्टेशनों पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जल्द ही निम्न स्टेशनों पर एटीएम मशीन की अतिरिक्त सुविधा रेल यात्रियों एवं कर्मचारियों को मिलेगी |
प्रयागराज जंक्शन ,कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन ,प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन ,इटावा रेलवे स्टेशन ,मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन ,मानिकपुर रेलवे स्टेशन , फतेहपुर रेलवे स्टेशन , दादरी रेलव स्टेशन , एटीएम मशीन लगने से रेल यात्रियों को कैश के लिए अब नहीं भटकना होगा |
इस सुविधा के हो जाने से यात्रा के दौरान रेल यात्रियों को कैश लेने के लिए स्टेशन परिसर से बाहर जाने कि जरूरत नहीं पड़ेगी उन्हें स्टेशन पर लगी एटीएम मशीन से ही कैश मिल जायेगा | हिताची पेमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के लगे एटीएम मशीन द्वारा यात्री एक दिन में अधिकतम 25000 रुपये निकल सकता है।
आर. बी.आई. द्वारा अधिकृत हिताची पेमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ने यह करार रेलव के साथ पांच वर्ष के लिए किया गया है | एजेंसी द्वारा ही एटीएम मशीन का रख रखाव ,साफ –सफाई एवं सिक्यूरिटी गार्ड रखा जायेगा |