मिर्जापुर।
थाना कछवां पर बीते चार नवंबर को वादिनी सुमन देवी पत्नी राजा पटेल निवासिनी जमुआ ने अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध वादिनी के पति राजा पटेल उम्र करीब-35 वर्ष की धारदार हथियार से हमलाकर घायल करने तथा इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर अपराध संख्या 189/2023 धारा 304 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक ‘अभिनंदन’ के निर्देशन में थाना कछवां पर पंजीकृत अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्यों के आधार पर 304 भादवि का लोप कर धारा 302 भादवि संकलित करते हुए सोमवार को थाना कछवां पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रकाश में आयें अभियुक्तों ओंकार पटेल पुत्र राजबली पटेल, राहुल पटेल पुत्र रामजी पटेल, अजय पटेल पुत्र स्व0 केशव पटेल निवासीगण जमुआ थाना कछवां जनपद मीरजापुर को थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चाकू, एक अदद बैट व टूटा बैट का हत्था व मोटरसाइकिल बरामद किया गया। मोटरसाइकिल को अऩ्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा।
गिरफ्तार अभियुक्त ओंकार पटेल द्वारा बताया गया कि राजा पटेल की पत्नी सुमन से एक तरफा प्रेम करता था। कुछ दिनों पहले सुमन से बात करते हुए राजा पटेल ने देख लिया था जिस बात को लेकर राजा पटेल के साथ कहासुनी हो गयी थी।
इसी बात को लेकर योजना बनाकर अपने अन्य दो साथियों राहुल व अजय के साथ मिलकर राजा पटेल की हत्या कर दी। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां- रविन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम, एसओजी प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह मय पुलिस टीम शामिल रहे।