मिर्जापुर।
जिगना जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 22.10.2023 को विपिन कुमार पुत्र सुरेश बिन्द निवासी दुबहाँ थाना जिगना जनपद मीरजापुर द्वारा घर में घुसकर चोरो द्वारा चोरी करने के अभियोग से सम्बन्धित लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0- 150/2023 धारा 380,457 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी जिगना को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः 07.11.2023 को उप निरीक्षक कमल टावरी मय पुलिस टीम द्वारा थाना जिगना क्षेत्र से उक्त अभियोग से सम्बन्ध अभियुक्त बिन्द कुमार उर्फ झल्लू बिन्द पुत्र रमेश चन्द निवासी नक्कू का पुरा नरोईया थाना जिगना जनपद मीरजापुर के गिरफ्तार करते हुए अन्तर्गत धारा 380,457,411 भा0द0वि0 में नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायालय/जेल भेजा गया।
थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः07.11.2023 को उप-निरीक्षक उदय नारायम सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. हरिश्चन्द्र पुत्र तौलनराम निवासी कलना गहरवार थाना विन्धअयाचल जनपद मीरजापुर व 2. रामलखन पुत्र बैजनाथ निवासी हरीपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः07.11.2023 को उप-निरीक्षक गिरधारी सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी राजेश उर्फ मूसे पुत्र माताप्रसाद निवासी खैरा थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
थाना चिल्ह पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरी गिरफ्तार; मौके से नगदी व ताश के पत्ते बरामद
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 07.11.2023 को उ0नि0 हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों 1.कमलेश पुत्र कल्हेण निवासी मुजेहरा खर्द थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर, 2. निरहू पुत्र मोती लाल निवासी मुजेहरा खुर्द थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर, 3. योगेश कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी मुजेहरा कलां थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर व 4. उमकार पुत्र अमोली निवासी मुजेहरा कलां थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जिसमें मौके से मालफड़ से 670 रूपये व 52 ताश का पत्ता बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना चिल्ह पर मु0अ0सं0-142/23 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है
थाना को0देहात-03
थाना कछवां-02
थाना चिल्ह-04
थाना हलिया-02
थाना जिगना-01
थाना सन्तनगर-01
थाना अहरौरा-03