स्वास्थ्य

अपने ड्यूटी स्थल पर समय से पहुंचना सुनिश्चित करें आयुष चिकित्साधिकारी: सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयुष समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में आयुष समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी मवैया डाॅ नुपुर सोलंकी से आयुष चिकित्सालय हेतु जमीन के बारे में जानकारी करने पर कोई संतोषजनक उत्तर न दिये जाने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जितने भी आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सालय है उनकी सूची उपलब्ध करायें।

उन्होने क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी खण्ड विकास अधिकारी को पत्र जारी कराया जाय कि सरकारी भवनो में चल रहे ऐसे आयुष चिकित्सालय जिनकी मरम्त व बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त आदि उपलब्ध करायें। उन्होने सभी क्षेत्रीय आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अपने ड्यटी स्थल पर समय से पहुंचना सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यदि कोई चिकित्सक अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यूनानी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि चिकित्सालय के जमीन नही है वहां पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के द्वारा जमीन चिन्हांकन करायें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समय-समय पर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन कराया जाय। बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी श्रीकान्त रजक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर अंगद गुप्ता, सभी आयुर्वेद व होम्योपैथ के चिकित्साधिकारी व फार्मासिस्ट उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!