0 कहा- 10-15 मिनट शान्त होकर बैठे, करना मुश्किल है, लेकिन यदि कर लिए तो जीत जाएगे
0 कमिश्नर द्वारा मशाल जलाकर खिलाड़ी के हाथ में देकर मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ
0 ऐसे आयोजनो मे एवार्ड विनर्स को बुलाना चाहिए, ताकि भावी पीढ़ी उनसे सीख ले
0 समारोह के प्रथम दिन हुए विविध आयोजन, मिर्जापुर सोनभद्र भदोही से प्रतिभाग करने क्रीड़ा टीम उपस्थित हुई
मिर्जापुर।
दोदिवसीय आठवी मंडलीय खेलकूद कार्यक्रम एवंं प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर के जीआईसी मैदान मे मंडलायुक्त मुथुकुमार सामी बी के मुख्य आतिथ्य मे बुधवार को हुआ। मंडलायुक्त द्वारा मशाल जलाकर खिलाड़ी के हाथ में देकर हवा मे गुब्बरे छोडकर प्रतियोगिता कि शुभाररम्भ किया गया। तत्पश्चात 400 मीटर दौड़ के खिलाड़ियों को हरी झण्डी के साथ गन फायर कर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।
अपने उदबोधन मे मंडलायुक्त ने नन्हे मुन्ने खिलाडियो से कहाकि मेरठ की पारूल चौधरी ने 5000 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त कर बड़ी अचीवमेंट हासिल की है। इस जीत के बाद जब मीडिया ने पारुल से पूछा तो पारुल का कहना था कि गोल्ड जीतने से नौकरी में आरक्षण का लाभ प्राप्त हो सकेगा और यह जीतने से उत्तर प्रदेश सरकार मे आफिसर बन सकता हू। अर्थात मेडल भी एक माध्यम है अधिकारी बनने का और मेडल के बूते ही प्रगति बहुत जल्दी बतौर अधिकारी ज्वाइन करेगी।
मिर्जापुर की निधि पटेल ने पावर लिफ्टिंग मे एशियन चैम्पियन मे गोल्ड मेडल, ज्योति सिंह ने सीनियर नेशनल स्वर्ण पदक, शशि कुमारी ने कास्य पदक, साक्षी कुमारी ने कास्य पदक, वैशाली गुप्ता एवं ऋद्धि चंदेल ने ताइक्वांडो मे राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक, कबड्डी मे रागिनी ने कास्य, भारोत्तोलन मे ललिता गुप्ता व संगीता यादव ने रजत प्राप्त कर मंडल की तमाम खिलाडियो ने मंडल को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
ऐसे खिलाडियो से बच्चे सीख ले, इसके लिए इस तरह के आयोजनो मे एवार्ड विनर्स को बुलाना चाहिए। ताकि भावी पीढ़ी उनसे सीख ले सके और राष्ट्रीय स्तर तक सफलता प्राप्त कर राज्य, रेलवे, भारतीय सेना आदि मे नौकरी भी प्राप्त कर सके। उन्होने कहाकि मेंटल फिटनेस के लिए प्रतिदिन 10-15 मिनट शान्त होकर बैठे, करना मुश्किल है लेकिन यदि कर लिए तो जीत जाएगे। मोबाइल से दूर रहिये, आनलाईन गेम न खेले। यह अत्यधिक नुकसानदायक है। अभिभावको को भी चाहिए कि बच्चो को मोबाइल से दूर रखे।
मंडलायुक्त ने कहाकि एक अच्छा खिलाडी बनने के लिए बच्चो का स्वस्थ होना जरूरी है। दिमाग, चेतना और पोषण तीनो पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सरकार एमडीएम के माध्यम से परिषदीय बच्चो और पोषाहार योजना से आगनबाडी के बच्चो को स्वास्थ्य का ख्याल रख रही है। सभी अधिकारी कर्मचारी उन योजनाओ को उन तक ठीक ठीक पहुंचाना सुनिश्चित करे।
उन्होने कहा कि देश प्रदेश मे शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक, सहित विभिन्न क्षेत्रो मे विकास कर रहा है। मिर्जापुर मे विश्वविद्यालय पास हो चुका है, अगले साल सोनभद्र मे मेडिकल कालेज शुरू हो जाएगा। हमारा प्रयास है कि भदोही मे पपीपी माडल के तहत मेडिकल कालेज आ जाय।
संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चंद्र मिश्र ने कहाकि बच्चो को राज्य एवं राष्ट्रीय तक ले जाने का प्रयास करे। सरकार खेल सामग्री उपलब्ध कराती है, फिर भी यदि कमी आ आभास हो तो खेल संसाधन समाज से, जनप्रतिनिधिगण से भी सहयोग ले और बच्चो को आगे ले जाने का प्रयास करे।
अध्यक्षीय उदबोधन मे कार्यक्रम संयोजक मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शेषबाला वर्मा ने अतिथियो का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए कहाकि खेलेगा इंडिया जीतेगा इंडिया के स्लोगन को आत्मसात करते हुए बच्चो को उत्साहित करते रहना चाहिए ताकि मंडल का नाम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक रौशन कर सके।
इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही मुख्य अतिथि मंडलायुक्त मुथुकुमार सामी बी एवं विशिष्ट अतिथि संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चंद्र मिश्र का स्काउट दल द्वारा बैंड-बाजे संग स्वागत कराते हुए मंचासीन कराया गया। तत्पश्चात अतिथियो ने मा सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। अमोई सीटी के बच्चो ने वर दे वीणा वादिनी का नृत्यपूर्ण अभिनय कर मा सरस्वती की वंदना की, तो वही यूपीएस नेवढिया व अमोई सिटी ब्लाक के बच्चो ने मन की वीणा मे गुंजित ध्वनि मंगलम स्वागतम स्वागतम प्रस्तुत कर अतिथियो का स्वागत किया। अतिथि स्वागत के क्रम मे मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शेषबाला वर्मा ने मंडलायुक्त एवं संयुक्त विकास आयुक्त को पुष्पगुच्छ देकर एवं तुलसी का पौध भेटकर व बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने मंडलायुक्त एवंबीईओ संजय यादव ने संयुक्त विकास आयुक्त को कैप पहनाकर स्वागत किया। बीईओ पहाडी प्रतिभा सिंह ने एडी बेसिक को कैप अलंकृत किया। बीएसए भदोही भूपेंद्र नारायण सिंह का जिला स्काउट मास्टर कुलदीप शुक्ल ने एवं एडी बेसिक का स्वागत जिला व्यायाम शिक्षक विनोद यादव ने किया।
इस अवसर पर भदोही बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, सोनभद्र बीएसए नवीन कुमार पाठक, बीईओ मुख्यालय जय कुमार यादव, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय भदोही प्रदीप मिश्र, नगर रवींद्र शुक्ल, नगरपालिका मुकेश राय, राजगढ संजय यादव, लालगंज आशुतोष तिवारी, मडिहान मनोज राय, हलिया प्रकाश चंद यादव, छानबे राजेश श्रीवास्तव, पहाड़ी प्रतिभा सिंह, जमालपुर अरुण सिंह, नारायणपुर सुनील कुमार, कोन बृजेश राय, सीखड अनिल कुमार सिंह, मझवा विनोद यादव, राबर्ट्सगंज धनंजय सिंह, डीघ भदोही फराह रईस, भदोही नगर यशवंत सिंह ज्ञानपुर आशीष सिंह जीआईसी प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ सुभाष तिवारी, जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रभु नारायण सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मिर्जापुर जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी महामंत्री सत्यव्रत सिंह चंदेल कोषाध्यक्ष मनोज शुक्ला, सोनभद्र जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ दिनेश चन्द्र शुक्ल, अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, शिक्षक संघ मंत्री नीलकान्त पांडे, रमाकांत दुबे, शिवाकांत दीक्षित, सुधीर तिवारी, जिला व्यायाम शिक्षक रविकांत द्विवेदी, जय प्रताप सिंह, विमलेश अग्रहरि, अनिल प्रकाश द्विवेदी, त्रिलोकी सिंह, मुकेश सिंह, रजनीश दूबे, प्रदीप तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, सरीश कुमार सिंह, राजमंगल तिवारी, एखलाक अहमद, विनोद यादव, आदि मौजूद रहे। संचालन खंड शिक्षा अधिकारी नगर रवींद्र शुक्ल ने किया।
समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता के प्राप्त परीणाम
समाचार लिखे जाने तक मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्राप्त परिणाम के तहत प्राथमिक बालक 50 मीटर दौड़ में मिर्जापुर के पुनीत प्रथम सोनभद्र के महेश स्तुति एवं ऋषि राज तृतीया रहे जबकि प्राथमिक को को में भदोही प्रथम और सोनभद्र की टीम दवितिय रही। प्राथमिक बालिका 50 मीटर दौड़ में मिर्जापुर की रोशनी प्रथम ममता द्वितीय और भदोही की छाया यादव तृतीय स्थान पर रही।
पूर्व माध्यमिक बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में भदोही के सुनील यादव प्रथम सोनभद्र सोनभद्र के रोहन द्वितीय और कारण तृतीय स्थान पर जबकि 400 मीटर बालिका वर्ग में भदोही की पूजा यादव प्रथम मिर्जापुर की अंजलि मोरी ड्यूटी और रानी पाल तृतीय स्थान पर रही। योग यूपीएस बालक में मिर्ज़ापुर प्रथम और द्वितीय सोनभद्र जबकि योग यूपीएस बालिका में मिर्ज़ापुर प्रथम और सोनभद्र द्वितीय स्थान पर रहा। यूपीएस 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सोनभद्र के रामकृष्ण प्रथम भदोही के अंत स्तुति और सुनील तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में भदोही की आंचल प्रथम सोनभद्र की ज्योति और उषा तृतीय स्थान पर रही।