मिर्जापुर।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर ने अवगत कराया कि माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन व तत्वावधान में 09 नवम्बर 2023 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक सेवा दिवस मनाये जाने का उद्देश्य ”
” न्याय सब के लिये” और मोबाईल एप्लीकेशन ” हर लीगल गाईड”, राष्ट्रीय टोल फ्री नं0 15100 तथा विधिक अधिकारों, नालसा व सालसा की योजनाओं एवं केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार जनपद, तहसील, ब्लाक स्तर पर पैरा लीगल वालेन्टियस, आशा बहुएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री ज्ञानन्दा विधि महा विद्यालय अमरावती विन्ध्याचल के छात्र / छात्राओं के माध्यम से जन जन तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। और सभी तहसीलों एवं ब्लाकों पर विधिक अधिकार / सहायता / सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं के सन्दर्भ में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा ।
जागरूकता शिविर कार्यक्रम में बच्चो एवं माताओं ग्रामीण जनो को विधिक अधिकार, मिशन शक्ति, सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं, स्वास्थ्य, खान पान, पोषण, कुपोषणता एवं संकमित बीमारियों व स्वच्छता के प्रति सजग रहने से सन्दर्भित विषयों पर विस्तृत जानकारियाँ दी जायेगी। सभी जनमानस से अपील है कि वह अपने तहसील तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनवाड़ी केन्द्रो पर आयोजित शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं के सन्दर्भ जानकारी प्राप्त कर पात्रता के आधार पर लाभ उठा सकते है।
उन्होने यह भी कहा कि 09 नवम्बर-2023 को दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित न्यायालय सभागार में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता रैली सुबह 10.30 बजे तथा विधिक सहायता / जागरूकता संगोष्ठि अपरान्ह 1.30 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल महोदय की अध्यक्षता में किया जायेगा।