News

सत्त विकास लक्ष्यो के अनुरूप विकास और बाल संरक्षण प्राथमिकताओं को साकार करना मिशन वात्सल्य योजना का उद्देश्य: जिलाधिकारी

मीरजापुर। 

जिलाधिकारी पियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत पात्र बच्चों को लाभान्वित किये जाने के दृष्टिगत बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बच्चों के कल्याण एवं पुर्नवास के लिये मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत मिशन वात्सल्य योजना चलाया गया है, जिसमें सत्त विकास लक्ष्यो के अनुरूप विकास और बाल संरक्षण प्राथमिकताओं को साकार करने के उद्देश्य से संचालित किया गया हैं।

उन्होने कहा कि बैठक में उपस्थित सदस्यगण व अधिकारियों को अवगत कराते हुये कहा कि योजना के अन्तर्गत पात्र बच्चों की देखरेख व सरंक्षण की आवश्यकता वाले तथा विविध संर्घषरत बच्चों के संरक्षण कल्याण एवं पुर्नस्थापन को सुनिश्चित करने हेतु योजना लागू की गयी हैं।

उन्होने कहा कि योजनान्तर्गत परिवारो को बच्चो की चिकित्सा, शैक्षिक और विकासात्मक जरूरतो को पूरा करने के लिये वित्तीय पूरक सहायता के प्राविधान के रूप में परिभाषित किया गया है।

उन्होने कहा कि विद्यालयों ड्राप आउट, आई0टी0ई0 के अन्तर्गत स्कूला में अध्यनरत ऐसे बच्चें जो फीस नही जमा कर पा रहे, गम्भीर जानलेवा बीमारियों, एच0आई0वी, कुष्ठ रोग से संक्रमित बच्चें, जेला सजाआफता कैदियेा के बच्चे, रेहड़ी, पटरी, फुटपाथ पर ठेला लगाने वाले परिवार, रिक्शा/बैठरी/आटो चालक, मनरेगा के अन्तर्गत कार्यरत अथवा असंगिठत क्षेत्र के श्रमिक अन्य निर्माण श्रमिक पेंटर, बढ़ई, राजगीर मिस्त्री, कूड़ बीनने वाले, भिक्षावृत में शामिल बच्चें आदि बच्चों को चिन्हित करते हुये योजना से आच्छादित कराया जाय।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि योजना के अन्तर्गत पात्र बच्चों को प्रतिमाह चार हजार रूपये की धनराशि प्रदान किये जाने का प्राविधान है और प्रवर्तकता प्रदान किये जाने की अवधि न्यूनतम एक वर्ष होगी तथा इसे निर्धारित मानको के अनुपालन में 18 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जा सकता हैं। उन्होने कहा कि विधवा या तलाकशुदा या परित्यक्त महिला के बच्चे, ऐसे अनाथ बच्चें जो विस्तारित परिवार के साथ रह रहे है अथवा माता पिता या उनमें से कोई गम्भीर रोग से ग्रसित है शारीरिक मानसिक रूप से बच्चों की देखभाल में माता पिता अक्षम हो आदि बच्चें पात्रता की श्रेणी मे आते हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, चुनार चन्द्रभानु सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!