News

मानसिक व शरीरिक स्वस्थ्यता के साथ ही लक्ष्य के प्रति केन्द्रित करना सिखाता है खेल भावना: अनुप्रिया पटेल

कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर केन्द्रीय मंत्री ने किया शुभारम्भ

मीरजापुर।

सिटी विकास खण्ड स्थित जासोवर स्टेडियम में एकल अभियान अम्युदय युथ क्लब द्वारा आयोजित आंचलिक स्तरीय खेलकूद समारोह के अंतर्गत दो दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात मंत्री जी द्वारा प्रत्येक प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुये टास कराकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।

उपस्थित खिलाड़ियों व दर्शको को सम्बोधित करते हुये मा0 मंत्री ने कहा कि 40 से 50 ऐसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताए है जिसमें भारत के खिलाड़ी भाग लेने के लिये जाते है उन सभी जगहो पर बड़ी संख्या में मेडल जीतकर विश्व पटल पर भारत का नाम नाम रोशन कर रहे है। उन्होने कहा कि खेलो के प्रति आज देश के अन्दर एक सोच में बदलाव आया है।

उन्होने प्रतिभागियो को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि आप सभी भी खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुये खेले तथा देश में जनपद का नाम भी खेल जगत में आगे आ सकें। उन्होने कहा कि खेल से मानसिक एवं शारीरिक रूप ये व्यक्ति स्वस्थ्य रहता हैं। मंत्री ने कहा कि किसी भी खेल प्रतियोगिता में जीत व हार की परिकल्पना न करते हुये बल्कि टीम भावना से खेल खेलने मंे फायदा फायदा होता है। उन्होने कहा कि खेल से हमारे अन्दर अनुशासन बना रहता है और हमारे एक टीम भावना के साथ रहने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होने कहा कि खेल हमे अपने लक्ष्य के प्रति ऊर्जा केन्द्रित करना सिखाता हैं, तथा हमे अपने लक्ष्य पर ऊर्जा केन्द्रित करना भी खेलो के माध्यम से सीखने को मिलता हैं। मंत्री ने कहा कि खेल हमारे मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य को बहुत अच्छा रखता है और इसलिये आप सबको निरंतर खेल और खेलो के प्रति रूचि बढ़े, आप ज्यादा से ज्यादा नये-नये तरह के खेल खेलते रहे।

इसी प्रकार स्वस्थ्य रहे देश की सेवा में अपने आपको समर्पित करे यही हमारी आप सभी को शुभकामना हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चैहान, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, जोन उपाध्यक्ष आनंद तिवारी, एडवोकेट संतोष कुमार विश्वकर्मा, राहुल ओझा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!