0 सिटी विकास खण्ड में आयोजित सहायक उपकरण हेतु पंजीकरण शिविर में केन्द्रीय मंत्री द्वारा अधिक से अधिक दिव्यांगजनो को रजिस्ट्रेशन कराने के लिये की अपील
मीरजापुर।
केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बेसहारा वृद्धजनो के जीवन यापन करने के दृष्टिगत निशुल्क सहायक उपकरण यथा व्हील चेयर, कान की मशीन, छड़ी, बैसाखी, चश्मा आदि उपकरण मुहैया कराया जायेगा तथा दिव्यांगजनो के लिये उनकी जीवन यापन करने हेतु विभिन्न कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण भी वृहद कैम्प लगाकर वितरण कराया जायेगा।
दिव्यांग जनो व वृद्धजनो को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के दृष्टिगत विभिन्न विकास खण्डो में अलग-अलग तिथियो में आयोजित रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। सिटी विकास खंड में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को निशुल्क सहायक उपकरण पंजीकरण प्रशिक्षण शिविर में केन्द्रीय मंत्री ने पहंुचकर वहा पर रजिस्ट्रेशन के लिये वृद्धजनो व दिव्यांगजनो मुलाकात कर संवाद भी किया गया तथा उन्हे आशवस्त किया कि पंजीकरण के बाद जिसको जिस उपकरण की आवश्कता होगी उसे निशुल्क जल्द ही उपलब्ध कराया जायेगा। मंत्री ने कहा कि दो प्रमुख योजनाएं हैं जिसमें एक दिव्यांग जनों के लिए सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए दूसरी राष्ट्रीय वयो-श्री योजना जिसमें 60 वर्ष के बुजुर्गों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किा गया है इन दोनों योजनाओं के तहत जनपद मीरजापुर के सभी विकासखंडों, नगर पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र में स्क्रीनिंग कैंप आयोजन कर जांच व परीक्षण कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से एलम्को व वैज्ञानिकों/विशेषज्ञो की टीम के द्वारा जांच की जा रही है इसके उपरांत सभी लोगों को सहायक उपकरण वृहद कैम्प लगाकर निशुल्क प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह शिविर 17 नवंबर 2023 से 05 दिसंबर 2023 तक सभी ब्लाक, नगर पंचायत व नगर पालिकाओं में कैंप का आयोजन कराया जाएगा।
मंत्री ने शिविर कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अन्य विकास खण्डो में अपने आस पास के दिव्यांगजनो व वृद्धजनो को ब्लाक में आयोजित होने वाले शिविर में लाकर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेटशन कराये ताकि उन्हे योजना से आच्छादित किया जा सकें।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चैहान, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, जोन अध्यक्ष मनोज बिंद, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, जोन उपाध्यक्ष आनंद तिवारी, कार्यकर्ता राजेश मौर्य, जोन सचिव रामकिशन बिंद, एडवोकेट संतोष कुमार विश्वकर्मा, राहुल ओझा, सेक्टर अध्यक्ष अवधेश पाल, सेक्टर अध्यक्ष शिवप्रसाद मौर्य, सेक्टर अध्यक्ष लालता मौर्य, सेक्टर अध्यक्ष अनिल मौर्य, सेक्टर अध्यक्ष शिवकुमार सोनकर, बूथ अध्यक्ष विद्या शंकर गौतम, बूथ अध्यक्ष श्याम बाबू, बूथ अध्यक्ष जयप्रकाश मौर्य आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।