News

मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर ग्रीन गुरु ने किया पौध रोपण

मिर्जापुर।

खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव  अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3055 वें दिन के क्रम में दो दिवसीय 8 वी मंडलीय बालक बालिका बाल खेलकूद कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता 2023- 24 के शुभारम्भ के अवसर पर रैली स्थल राजकीय इण्टर कालेज के परिसर में रजनीगंधा के पौध का रोपण

हाजीनुरुलहशन प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय भिखारीपुर भदोही, मनोज कुमार त्रिपाठी, कम्पोजिट विद्यालय गम्भीरापुर  हालिया, एड. शिवम श्रीवास्तव, प्रभु नारायण द्विवेदी राज्य पाल द्वारा सम्मानित, स्काउट एवं पी. एल. वी. सिविल कोर्ट, बालिका टीम की कृति गुप्ता, पूजा सरोज, अंजलि गुप्ता, किरण प्रजापति, मधुर गौतम, सौम्या प्रजापति के साथ ग्रीन गुरु ने किया।

साथ ही जी.आई.सी. परिसर में ही लिली के पौध का रोपण मंगल शुक्ला, जय कुमार यादव, प्रदुम्न कुमार, बाबा पत्रकार,पब्लिक एप, सुधांशु,ज्ञान शिखा टाइम्स के साथ लिली के पौध का रोपण भी ग्रीन गुरु ने किया। साथ ही एक पौध लिली का अपने आवासीय परिसर के गमले में करने के साथ ग्रीन गुरु ने किया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!