News

हलिया रेंज के प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी बने सरजू प्रसाद पदभार ग्रहण किया

हलिया (मिर्जापुर)।

कैमूर वन्यजीव प्रभाग के हलिया रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रामनारायण जैसल का स्थानांतरण काशी वन्यजीव प्रभाग के मुगलसराय रेंज में हो जाने के कारण रिक्त चल रहे वन क्षेत्राधिकारी के पद पर मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी क्षेत्र एन रविंद्रा ने प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर अरविंद यादव को निर्देश दिया कि हलिया रेंज के समीप के रेंज घोरावल के वन क्षेत्राधिकारी सरजू प्रसाद को अस्थाई तौर पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अग्रिम आदेश वन क्षेत्राधिकारी हलिया रेंज का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया जिस क्रम में मंगलवार की देर शाम हलिया रेंज कार्यालय पर पंहुचे प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी के पद पर घोरावल वन क्षेत्राधिकारी सरजू प्रसाद ने पदभार ग्रहण किया है।

पदभार ग्रहण करने के बाद प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि वन्यजीवों सहित वन संपदा की सुरक्षा करना पहली प्राथमिकता होगी।इसके बाद रेंज में तैनात कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।हलिया रेंज के परसिया में वन दारोगा रामदुलार तिवारी व वाचर प्रभू नारायण मौर्य के मिलीभगत से सैकड़ों बीघे वन भूमि पर कब्जा की शिकायत मिलने पर संबंधित वन दारोगा से स्पष्टीकरण मांगा। दारोगा को फटकार लगाते हुए कहा कि वनभूमि पर अतिक्रमण में किसी प्रकार की कोई संलिप्तता क्षम्य नहीं होगी।इस दौरान डिप्टी रेंजर सीपी तिवारी,वन दारोगा अजय प्रकाश, चंद्रशेखर प्रजापति, वन्यजीव रक्षक शीतला बक्स सिंह, अरविंद कुमार, आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!