News

दुर्घटनाओ को दावत दे रहा पूल के पास गड्ढा

हलिया (मिर्जापुर)।

हलिया लालगंज गार्ग पर सेतु निगम द्वारा कोटा घाट के बेलन नदी सड़क के किनारे पुल के पास गड्ढा दुर्घटना को दावत दे रहा है। हलिया विकास खंड के कोटा शिव प्रताप सिंह स्थित गांव के पास बेलन नदी में पर सेतु निगम द्वारा बने पुल के पास सड़क के किनारे गड्ढा हो जाने से दुर्घटना को दावत दे रहा है।

वही ग्रामीणों में इस बात को लेकर चर्चा बन गई है विगत वर्ष लाखों की लागत से कोटा घाट पुल का निर्माण कराया गया था लेकिन मरम्मत के नाम पर कार्यदायी संस्था अनदेखी कर रही है ऐसी स्थिति में पुल के पास सड़क के किनारे गड्ढा दुर्घटना को दावत दे रहा है जबकि इस मार्ग पर सैकड़ो वाहन प्रतिदिन चल रहे हैं।

इस मार्ग से छोटे-बड़े वाहन तहसील मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तथा वाराणसी प्रयागराज का मुख्य मार्ग है। जिसको लेकर ग्रामीणों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। समाजसेवी तथा विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पुल से सटा सड़क पर के किनारे गड्ढे होने से कभी भी दुर्घटना को दावत मिल सकती है। ऐसी स्थिति में कार्यकारी संस्था द्वारा पुल का निर्माण तो कर दिया गया लेकिन मरम्मत के नाम पर किसी की निगाहें नहीं पड़ी पुल के पास सड़क पर इतने बड़े गड्ढे होने से कभी भी छोटे-बड़े वाहन दुर्घटना की चपेट में आ सकते हैं उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मरम्मत की मांग की है।इस संबंध में परियोजना प्रबंधक आरएस उपाध्याय ने बताया कि जांच कराकर गढ्ढे को भरा जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!