हलिया (मिर्जापुर)।
शासन द्वारा दीपावली पर्व पर उज्जवला गैस लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की घोषणा से गैस एजेंसियों पर उज्जवला गैस उपभोक्ताओं की भीड़ ई केवाईसी कराने के लिए भीड़ जुट रही है। गुरुवार को आधार कार्ड से बैंक पासबुक लिंक कराने के लिए स्थानीय गैस ऐजेंसी विंध्य भारत गैस ऐजेंसी पर उज्जवला गैस उपभोक्ताओं की लंबी कतार लग गई। गैस ऐजेंसी पर ई केवाईसी कराने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं का गैस ऐजेंसी के कर्मियों द्वारा ई केवाईसी किया जा रहा है।
जिससे शासन से मिलने वाली गैस रिफिल की धनराशि उपभोक्ताओं के खाते में सीधे भेजी जा सके। सरकार द्वारा दीपावली पर निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की घोषणा पर उपभोक्ताओं की भीड़ गैस एजेंसियों पर उमड़ रही है।
दीपावली पर्व नजदीक आता देखकर उपभोक्ताओं की भीड़ और बढ़ रही है।इसी प्रकार देवहट ड्रंमडगंज रमेश नारायण इंडेन गैस ऐजेंसी व सूरज गैस ऐजेंसी पर उज्जवला गैस उपभोक्ताओं की भीड़ ई केवाईसी कराने के लिए जुट रही है।विंध्य भारत गैस ऐजेंसी के संचालक एडवोकेट प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस रिफिल के लिए उपभोक्ताओं के खाते को आधार से लिंक कराया जा रहा है जिससे गैस रिफिल के लिए उपभोक्ताओं के खातों में सीधे धनराशि पंहुच सके।